Militancy in Kashmir : दक्षिण कश्मीर के कुलगाम में पुलिस कांस्टेबल से एके 47 रायफल छीनी

कुलगाम जिला अंतर्गत पड़नेे वाले खुडवानी क्षेत्र के शमीसपोरा चौक पर रविवार को कुछ अज्ञात लोगों ने एक पुलिस कांस्टेबल से राइफल छीन ली। जिस कांस्टेबल मुदासिर अहमद की रायफल छीनी गई है वह देवसर का रहने वाला है। इन दिनों वह वानपोह थाना में तैनात है।

By Lokesh Chandra MishraEdited By: Publish:Sun, 25 Jul 2021 03:37 PM (IST) Updated:Sun, 25 Jul 2021 03:37 PM (IST)
Militancy in Kashmir : दक्षिण कश्मीर के कुलगाम में पुलिस कांस्टेबल से एके 47 रायफल छीनी
दक्षिण कश्मीर के कुलगाम जिला में एक पुलिस कांस्टेबल से राइफल छीन ली

श्रीनगर, जेएनएन : दक्षिण कश्मीर के कुलगाम जिला अंतर्गत पड़नेे वाले खुडवानी क्षेत्र के शमीसपोरा चौक पर रविवार को कुछ अज्ञात लोगों ने एक पुलिस कांस्टेबल से राइफल छीन ली। जिस कांस्टेबल मुदासिर अहमद की रायफल छीनी गई है, वह देवसर का रहने वाला है। इन दिनों वह वानपोह थाना में तैनात है। पुलिस कर्मी से रायफल छीनने की जानकारी मिलते ही पुलिस और सुरक्षा बलों ने इलाके को घेर कर तलाशी अभियान छेड़ दिया है। हालांकि अभी किसी का सुराग नहीं लगा है।

जानकारी के अनुसार मुदासिर अहमद रविवार दोपहर को वानपोह थाना क्षेत्र में पड़ने वाले शमीसपोरा चौक पर ड्यूटी दे रहा था। तभी अचानक कुछ युवक आए और उसकी एके 47 रायफल झपट कर नौ-दो ग्यारह हो गए। पुलिस कांस्टेबल मुदासिर ने तुरंत इसकी जानकारी थाने को दी। फिर अन्य सुरक्षा एजेंसियों को सूचित किया गया। कुछ ही पल में इलाके को घेर लिया गया। आशंका है कि हथियार छीनने वाला आतंकी आसपास ही कहीं छिपा हो सकता है, लेकिन दोपहर बाद तक उसका कोई पता नहीं चला सका था।

दूसरी ओर पुलिस इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज को भी खंगालने की कोशिश शुरू कर दी है ताकि हथियार झपटने वालों की पहचान हो सके। ज्ञात रहे कि स्वतंत्रता दिवस के आसपास आतंकी जम्मू-कश्मीर में किसी आतंकी वारदात को अंजाम देने के फिराक में हैं। लिहाजा सुरक्षा एजेंसियां पूरी तरह से सतर्क हैं।

chat bot
आपका साथी