Jammu Kashmir: एआइटीए छन्नी हिम्मत ओवरऑल चैंपियन बना, एआइटीए आरएसपुरा को मिला दूसरा स्थान

जम्मू जिला ताइक्वांडो एसोसिएशन ने जम्मू-कश्मीर ताइक्वांडो एसोसिएशन के तत्वाधान से प्रतियोगिता का आयोजन किया। इसमें जिला के विभिन्न स्कूलों व क्लब से 300 के करीब खिलाड़ियों ने लड़कों एवं लड़कियों के विभिन्न भार वर्गों में भाग लिया।

By Vikas AbrolEdited By: Publish:Mon, 27 Sep 2021 02:02 PM (IST) Updated:Mon, 27 Sep 2021 02:02 PM (IST)
Jammu Kashmir: एआइटीए छन्नी हिम्मत ओवरऑल चैंपियन बना, एआइटीए आरएसपुरा को मिला दूसरा स्थान
सेंट्रल यूनिवर्सिटी जम्मू के वाइस चांसलर प्रो. अशोक ऐमा ने विभिन्न वर्गों के पदक विजेताओं को सम्मानित किया।

जम्मू, जागरण संवाददाता। अतुल इंटरनेशनल ताइक्वांडो एकेडमी (एआइटीए) छन्नी हिम्मत ने 24वीं जम्मू जिला ताइक्वांडो प्रतियोगिता में सर्वाधिक पदक जीतकर ओवरऑल चैंपियन बनने का गौरव हासिल किया। एआइटीए आरएसपुरा को दूसरे और महादेव ताइक्वांडो क्लब को तीसरे स्थान से संतोष करना पड़ा।

जम्मू जिला ताइक्वांडो एसोसिएशन ने जम्मू-कश्मीर ताइक्वांडो एसोसिएशन के तत्वाधान से प्रतियोगिता का आयोजन किया। इसमें जिला के विभिन्न स्कूलों व क्लब से 300 के करीब खिलाड़ियों ने लड़कों एवं लड़कियों के विभिन्न भार वर्गों में भाग लिया। डोगरा ब्राह्मण प्रतिनिधि सभा परेड में प्रतियोगिता के मुकाबले अंतरराष्ट्रीय रेफरी एवं कोच अतुल पंगोत्रा की देखरेख में हुए।

प्रतियोगिता के समापन अवसर पर सेंट्रल यूनिवर्सिटी जम्मू के वाइस चांसलर प्रो. अशोक ऐमा मुख्य अतिथि व ताइक्वांडो इंडिया के वरिष्ठ उपप्रधान एसएम बाली विशेष अतिथियों के रूप में मौजूद थे।

उन्होंने विभिन्न वर्गों के पदक विजेताओं को सम्मानित किया और उनके स्वर्णिम भविष्य की कामना की। बाली ने हाल ही में जम्मू कश्मीर स्पोटर्स काउंसिल की सचिव पर एक स्वयंभू महिला कराटे खिलाड़ी द्वारा हमला किए जाने की घटना की भी निंदा की। इस मौके पर जेकेएएस मोहम्मद सैयद, बीएस जम्वाल, सुभाष शास्त्री, आरसी शर्मा, विकास गुप्ता, संदीप सूरी, विक्रांत नरवालिया भी मौजूद थे। इससे पहले प्रतियोगिता के आयोजक सचिव अनुज शर्मा ने आए मेहमानों का स्वागत किया।

प्रतियोगिता के रेफरी के रूप में विनोद ग्रेवाल, नितिश आनंद, नरेंद्र शर्मा, तरुण शर्मा, रश्मि गुप्ता, विपिन शर्मा, अंचल शर्मा, अमित कुमार और अरसालर अहमद मौजूद थे। प्रतियोगिता के समापन अवसर पर पैरा एथलीट मुकाबले हुए। इसमें अंतरराष्ट्रीय पैरा ताइक्वांडो पदक विजेता चंदीप सिंह और सात्विक ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया।  

chat bot
आपका साथी