वायुसेना ने कारगिल और लेह के 514 यात्रियों को एएन-32 व आइएल-76 के विशेष विमान से मंजिल पर पहुंचाया

वायुसेना ने बुधवार को एएन-32 व आइएल-76 विमान के जरिए कारगिल और लेह के 514 यात्रियों को उनकी मंजिल पर पहुंचाया। ये लोग कारगिल श्रीनगर उधमपुर और जम्मू में फंसे हुए थे।

By Preeti jhaEdited By: Publish:Thu, 07 Mar 2019 09:45 AM (IST) Updated:Thu, 07 Mar 2019 09:45 AM (IST)
वायुसेना ने कारगिल और लेह के 514 यात्रियों को एएन-32 व आइएल-76 के विशेष विमान से मंजिल पर पहुंचाया
वायुसेना ने कारगिल और लेह के 514 यात्रियों को एएन-32 व आइएल-76 के विशेष विमान से मंजिल पर पहुंचाया

श्रीनगर, राज्य ब्यूरो। वायुसेना ने बुधवार को एएन-32 व आइएल-76 विमान के जरिए कारगिल और लेह के 514 यात्रियों को उनकी मंजिल पर पहुंचाया। ये लोग कारगिल, श्रीनगर, उधमपुर और जम्मू में फंसे हुए थे।

गौरतलब है कि जोजिला दर्रे में हिमपात के बाद से कारगिल का ढाई माह से श्रीनगर समेत देश के विभिन्न भागों से सड़क संपर्क कटा हुआ है। सर्दियों के दौरान करगिल में वायुसेना की एयर कूरियर सेवा ही संपर्क का एकमात्र जरिया रहती है।

कारगिल कूरियर सेवा के राज्य समन्वयक आमिर अली ने बताया कि कुछ दिनों से मौसम व अन्य कारणों के चलते कारगिल एयर कूरियर सेवा बंद थी। बुधवार को इसे बहाल किया गया है। सेवा के बंद होने के कारण बहुत से लोग फंस गए थे।

वायुसेना के एएन-52 विमान ने दो उड़ानों और आइएल-76 ने एक उड़ान के जिए 514 लोगों को उनकी मंजिल पर पहुंचाया है।

श्रीनगर से दो उड़ानों में 105 लोगों को कारगिल पहुंचाया गया। कारगिल से 41 यात्री श्रीनगर लाए गए हैं। जम्मू से कारगिल 62 यात्री गए। आठ यात्री कारगिल से जम्मू आए हैं। ऊधमपुर से 298 यात्रियों को जिनमें बच्चे, नवजात और बुजुर्ग भी शामिल थे, लेह पहुंचाए गए हैं। 

chat bot
आपका साथी