गंग्याल में रैंप और थड़े तोड़ने से चौड़ी हुई सड़क

गंग्याल में थड़े तोड़ लोगों को दिलाई राहत - फोटो 11 सहित

By JagranEdited By: Publish:Thu, 04 Jun 2020 06:38 PM (IST) Updated:Thu, 04 Jun 2020 06:38 PM (IST)
गंग्याल में रैंप और थड़े तोड़ने से चौड़ी हुई सड़क
गंग्याल में रैंप और थड़े तोड़ने से चौड़ी हुई सड़क

जागरण संवाददाता, जम्मू : गंग्याल क्षेत्र के एंट्री प्वाइंट की मुख्य समस्या संकरा रास्ता है। इसे लेकर कई बार क्षेत्र के लोग आवाज उठा चुके हैं, पर दोनों तरफ दुकानें व घर होने के कारण समस्या का समाधान नहीं हो पा रहा था। स्थानीय कॉरपोरेटर एवं जम्मू नगर निगम के चेयरमैन बलदेव सिंह बलोरिया ने इस संबंध में क्षेत्र के लोगों से बात की और दुकानदारों को भी समझाया। जब लोग सहमत हुए तो बलोरिया ने जेसीबी बुलाकर दुकानों व घरों के आगे बने रैंप व थड़ों को तुड़वा दिया। बलोरिया ने बताया कि अब यह हिस्सा जो नाला बनाए जाने के कारण काफी देर तक प्रभावित रहा, पर तारकोल डालने का कार्य शुरू किया जा रहा है। जिसे लेकर पहले लोगों के रैंप व थड़ों आदि को हटाया गया है। एक-दो दिन दिन में इस सड़क पर तारकोल डालने का कार्य शुरू होगा। जिसके बाद दो वाहन आसानी से इस सड़क से आ-जा सकेंगे।

chat bot
आपका साथी