विजयपुर में चला प्रशासन का पीला पंजा, अवैध कब्जे हटाए

संवाद सहयोगी, विजयपुर : कस्बे के मेन बाजार में शनिवार दोपहर बाद प्रशासन का अतिक्रमण विरोध

By JagranEdited By: Publish:Sun, 18 Nov 2018 02:27 AM (IST) Updated:Sun, 18 Nov 2018 02:27 AM (IST)
विजयपुर में चला प्रशासन का पीला पंजा, अवैध कब्जे हटाए
विजयपुर में चला प्रशासन का पीला पंजा, अवैध कब्जे हटाए

संवाद सहयोगी, विजयपुर : कस्बे के मेन बाजार में शनिवार दोपहर बाद प्रशासन का अतिक्रमण विरोधी अभियान चला। प्रशासन द्वारा चलाए गए संयुक्त अतिक्रमण विरोधी अभियान के तहत जेसीबी की सहायता से दुकानों के आगे किए गए अवैध कब्जों को तोड़कर हटाया गया।

तहसीलदार विजयपुर रमण चलोत्रा, नगर परिषद के ईओ अजय सांगड़ा, थाना प्रभारी राजेंद्र शर्मा आदि अधिकारियों की देखरेख में चलाए गए अतिक्रमण विरोधी अभियान के दौरान बड़ी संख्या में पुलिस के जवान भी मौजूद थे। जेसीबी की सहायता से दुकानदारों द्वारा दुकानों के आगे बढ़ाकर बनाए गए शेड व पक्के अवैध कब्जों को तोड़कर हटाया गया। कुछ दुकानदारों द्वारा अभियान का विरोध भी किया गया, पर प्रशासनिक अधिकारियों का कहना था कि प्रशासन ने कब्जाधारियों को खुद ही अवैध अतिक्रमण को हटाने के लिए दो दिन का अल्टीमेटम दिया था। अतिक्रमण विरोधी अभियान के दौरान प्रशासनिक अधिकारियों ने उन दुकानदारों जिन्होंने अपनी दुकानों के आगे अवैध कब्जे किए हैं, वह खुद ही हटाने व अभियान के दौरान प्रशासन को सहयोग करने की अपील की है। बता दें कि कस्बा विजयपुर से रामगढ़ एसएमपुर सड़क के विस्तारीकरण को लेकर जारी निर्माण कार्य के मद्देनजर प्रशासन द्वारा सड़क पर किए गए अतिक्रमण को हटाया जा रहा है।

chat bot
आपका साथी