खाई में गिरी बस, 17 यात्री घायल

संवाद सहयोगी, नौशहरा : जम्मू-पुंछ राजमार्ग के तहत आते गांव लम्बेड़ी में मंगलवार दोपहर यात्री बस एवं ट

By JagranEdited By: Publish:Wed, 12 Sep 2018 06:31 PM (IST) Updated:Wed, 12 Sep 2018 06:31 PM (IST)
खाई में गिरी बस, 17 यात्री घायल
खाई में गिरी बस, 17 यात्री घायल

संवाद सहयोगी, नौशहरा : जम्मू-पुंछ राजमार्ग के तहत आते गांव लम्बेड़ी में मंगलवार दोपहर यात्री बस एवं ट्रक में टक्कर के चलते बस खाई में जा गिरी। इससे बस में सवार यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस ने इस संबंध में मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी

जानकारी के अनुसार मंगलवार सुबह बस जेके02एके-3047 जम्मू से राजौरी जा रही थी कि राजौरी से जम्मू की तरफ जा रहे ट्रक जेके-11-4957 के साथ टक्कर हो गई। इससे बस खाई में गिर गई। स्थानीय लोगों ने यात्रियों को बस से बाहर निकाला और अस्पताल पहुंचाया। घायलों की पहचान अमित कुमार (13) पुत्र रशपाल निवासी चनी पराट, साहिल कुमार (17) पुत्र रशपाल निवासी चनी पराट, सलीम चौधरी (18) पुत्र मोहम्मद रियाक निवासी लम्बेड़ी, सेवा राम (50) पुत्र सीता राम निवासी चौकी हंडन, मुख्तयार अहमद (17) पुत्र मकबूल हसुैन निवासी सुरनकोट, ममता देवी (30) पत्नी दीपक कुमार ठंडा पानी, निशी देवी (35) पत्नी शिव दत्त निवासी बनपुरी, हर्षित शर्मा (11) पुत्र शिव दत्त निवासी बनपुरी, सहलिया बेगम (20) पत्नी मो. इकबाल निवासी चन्नी, मो. इकबाल (32) पुत्र अब्दुल रशीद निवासी डंडेसर, मोहम्मद इकबाल (24) पुत्र अब्दुल माजिद निवासी चन्नी, अली मोहम्मद (35) पुत्र जोड़ू खान निवासी राजस्थान, साजिद हुसैन (19) पुत्र मोहम्मद आजम निवासी जम्मू, राजेश कुमार (32) पुत्र प्रकाश चंद निवासी केरन, मोहम्मद फरीद (40) पुत्र मोहम्मद हुसैन निवासी पुंछ, प्रवीन अख्तर (33) पत्नी मोहम्मद फरीद निवासी पुंछ।

chat bot
आपका साथी