Coronavirus : जम्मू कश्मीर में एक दिन में रिकॉर्ड 2752 मरीज हुए स्वस्थ, 5443 मरीज संक्रमित

जम्मू-कश्मीर में कोरोना संक्रमण के मामले रिकॉर्ड संख्या में आ रहे हैं। शुक्रवार को पहली बार 24 घंटों में पांच हजार से अधिक मामले आए। कुल 5443 संक्रमण के मामले आए। इसके साथ ही अब तक जम्मू-कश्मीर में 206954 लोगों में संक्रमण की पुष्टि हो चुकी है।

By Vikas AbrolEdited By: Publish:Fri, 07 May 2021 08:57 PM (IST) Updated:Fri, 07 May 2021 09:05 PM (IST)
Coronavirus : जम्मू कश्मीर में एक दिन में रिकॉर्ड  2752 मरीज हुए स्वस्थ, 5443 मरीज संक्रमित
अब तक जम्मू-कश्मीर 1,60035 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं।

जम्मू, राज्य ब्यूरो। जम्मू-कश्मीर में कोरोना संक्रमण के मामले रिकॉर्ड संख्या में आ रहे हैं। शुक्रवार को पहली बार 24 घंटों में पांच हजार से अधिक मामले आए। कुल 5443 संक्रमण के मामले आए। इसके साथ ही अब तक जम्मू-कश्मीर में 2,06,954 लोगों में संक्रमण की पुष्टि हो चुकी है। वहीं लगातार तीसरे दिन पचास या पचास से अधिक कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत हुई है। इन्हें मिलाकर अब तक जम्मू-कश्मीर में 2612 मरीजो की मौत हो चुकी है।

नेशनल हेल्थ मिशन से मिले आंकड़ों के अनुसार, शुक्रवार को कुल 5443 मरीजों में से जम्मू संभाग में 1868 और कश्मीर संभाग में 3575 लोग संक्रमित हुए। एक दिन में संक्रमित होने वालों का जम्मू-कश्मीर में यह सबसे अधिक आंकड़ा है। कश्मीर संभाग में श्रीनगर जिले में सबसे अधिक 1071, बारामुला में 492, बडगाम में 384, पुलवामा में 118, कुपवाड़ा में 198 और अनतंनाग में 568 मरीज शामिल हैं।

वहीं जम्मू संभाग में जम्मू जिले में सबसे अधिक 639 लोगों में संक्रमण की पुष्टि हुई। इसके बाद ऊधमपुर में 292, राजौरी में 300, कठुआ में 226, सांबा में 121 और रामबन में 67 मरीजों में संक्रमण की पुष्टि हुई। वहीं शुक्रवार को कुल 50 कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत हुई। इनमें 18 की मौत राजकीय मेडिकल कालेज जम्मू में हुई है। तीन की जीएमसी राजौरी, एक की माेहाली, एक की जिला अस्पताल रामबन, एक की फार्टिज अमृतसर, दो की एस्काम, एक की सुपर स्पेशलिटी अस्पताल जम्मू, में मौत हुई। वहीं चार मरीजों को घर से मृत लाया घोषित किया गया।

इसी तरह कश्मीर में एक की जिला अस्पताल शोपियां , छह की स्किम्स सौरा, एक की स्किम्स बेमिना, एक की श्री महाराजा हरि सिंह अस्पताल श्रीनगर, एक की जीएमसी बारामुला, दो की जिला अस्पताल पुलवामा, एक की जिला अस्पताल बांडीपोरा, तीन की जेएलएनएम श्रीनगर और तीन की जीएमसी अनतंनाग और एक की कुपवाड़ा में मौत हुई। शुक्रवार को मरने वाले मरीजों में तीस जम्मू संभाग और बीस कश्मीर संभाग के रहने वाले थे। कश्मीर में सात श्रीनगर, दो बारामुला, चार पुलवामा, एक कुपवाड़ा, तीन अनतंनाग, एक बांडीपोरा, एक गांदरबल और दो शोपियां के रहने वाले थे जबकि जम्मू संभाग में 24 जम्मू जिले, चार राजौरी और एक रामबन का रहने वाला था। अब तक जम्मू जिले में सबसे अधिक 613 मरीजो की मौत हुई है। मौत के मामले में जम्मू जिला श्रीनगर से आगे हो गया है। श्रीनगर जिले में 597 मरीजों की मौत हुई है।

एक दिन में 2752 मरीज हुए स्वस्थ

लगातार बढ़ रहे मरीजों की संख्या के बीच अच्छी खबर यह है कि स्वस्थ होने वाले मरीजों की संख्या भी रिकॉर्ड है। शुक्रवार को रिकॉर्ड 2752 मरीज स्वस्थ हुए। इन्हें मिलाकर अब तक जम्मू-कश्मीर 1,60035 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। डाक्टरों का कहना है कि स्वस्थ होने वाले मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है। पहले से मृत्यु दर जरूर बढ़ी है लेकिन अभी भी स्वस्थ होने वाले मरीजों की संख्या अधिक है। इस समय जम्मू-कश्मीर में 44,307 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं।

chat bot
आपका साथी