Coronavirus: जम्मू कश्मीर में 24 घंटों में रिकॉर्ड 52 मरीजों की मौत, 4716 संक्रमित

जम्मू-कश्मीर में कोरोना संक्रमित मरीजों के मरने का हर दिन नया रिकॉर्ड बन रहा है। बुधवार को 52 और कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत हो गई। इनमें 15 की मौत तो सिर्फ राजकीय मेडिकल कॉलेज जम्मू में हुई है। एक दिन में यह मरने वालों का सबसे बड़ा आंकड़ा है।

By Vikas AbrolEdited By: Publish:Wed, 05 May 2021 07:33 PM (IST) Updated:Wed, 05 May 2021 07:33 PM (IST)
Coronavirus: जम्मू कश्मीर में 24 घंटों में रिकॉर्ड 52 मरीजों की मौत, 4716 संक्रमित
अच्छी बात यह है कि 2338 मरीज स्वस्थ होने के साथ अभी तक 1,54,447 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं।

जम्मू, राज्य ब्यूरो। जम्मू-कश्मीर में कोरोना संक्रमित मरीजों के मरने का हर दिन नया रिकॉर्ड बन रहा है। बुधवार को 52 और कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत हो गई। इनमें 15 की मौत तो सिर्फ राजकीय मेडिकल कॉलेज जम्मू में हुई है। एक दिन में यह मरने वालों का सबसे बड़ा आंकड़ा है। वहीं तीन दिन में दूसरी बार पचास से अधिक मरीजों की मौत हुई है। इसे मिलाकर अब तक जम्मू-कश्मीर में 2510 मरीजों की मौत हुई है। वहीं बुधवार को रिकॉर्ड 4716 लोगों में संक्रमण की पुष्टि हुई। लगातार तीसरे दिन चार हजार से अधिक संक्रमित आए। इसके साथ ही अभी तक कुल 1,96,585 लोग संक्रमित हो चुके हैं। अच्छी बात यह है कि 2338 मरीज स्वस्थ होने के साथ अभी तक 1,54,447 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं।

नेशनल हेल्थ मिशन से मिले आंकड़ों के अनुसार, जम्मू-कश्मीर में बुधवार को कुल 52 कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत हुई। इनमें 15 की मौत राजकीय मेडिकल कॉलेज जम्मू में हुई है। एक मरीज की मौत गांधीनगर के जच्चा-बच्चा अस्पताल, दो की जीएमसी राजौरी, दो की आचार्य श्री चंद्र कालेज आफ मेडिकल सांइसेस जम्मू, एक की कठुआ, एक की उप जिला अस्पताल मेंढर, एक की जिला अस्पताल किश्तवाड़, एक की मिलिट्री अस्पताल सतवारी, दो की सुपर स्पेशलिटी अस्पताल जम्मू में मौत हुई। वहीं दो मरीजों को घर से मृत लाया घोषित किया गया।

इसी तरह कश्मीर में एक की सीडी अस्पताल श्रीनगर, चार की स्किम्स सौरा, आछ की श्री महाराजा हरि सिंह अस्पताल श्रीनगर, चार की जीएमसी बारामुला, तीन की जिला अस्पताल पुलवामा, दो की जेएलएनएम श्रीनगर, एक की जीएमसी अनतंनाग और एक की जच्चा-बच्चा अस्पताल बिजबेहाड़ा में मौत हुई। मरने वालों में आरएस पुरा की एक 26 साल की महिलजा भी शामिल है। बुधवार को मरने वाले मरीजों में 28 जम्मू संभाग और 24 कश्मीर संभाग के रहने वाले थे। कश्मीर में 15 श्रीनगर, चार बारामुला, तीन पुलवामा, एक अनतंनाग और एक कुलगाम का रहने वाला थे जबकि जम्मू संभाग में 17 जम्मू जिले, दो राजौरी, एक कठुआ, पांच सांबा, एक किश्तवाड़, दो पुंछ के रहने वाले थे। अब तक श्रीनगर जिले में सबसे अधिक 580 और जम्मू जिले में दूसरे नंबर पर 568 मरीजों की मौत हुई है।

वहीं बुधवार को 4716 ओर लोगों में संक्रमण की पुष्टि हुई। इनमें जम्मू संभाग में 1518 और कश्मीर संभाग में 3198 लोग संक्रमित हुए। एक दिन में संक्रमित होने वालों का जममू-कश्मीर में यह सबसे अधिक आंकड़ा है। कश्मीर संभाग में श्रीनगर जिले में सबसे अधिक 1125, बारामुला में 511, बडगाम में 277, पुलवामा में 362, कुपवाड़ा में 148 और अनतंनाग में 255 मरीज शामिल हैं। वहीं जममू संभाग में जम्मू जिले में सबसे अधिक 598 लोगों में संक्रमण की पुष्टि हुई। इसके बाद ऊधमपुर में 165, राजौरी में 175, कठुआ में 158, सांबा में 124 और रामबन में 102 मरीजों में संक्रमण की पुष्टि हुई। वहीं जम्मू में संक्रमित होने वालों में अखनूर का ब्लाक मेडिकल आफिसर भी शामिल है।

chat bot
आपका साथी