Coronavirus: जम्मू-कश्मीर में एक दिन में रिकॉर्ड 2030 संक्रमित, आठ मरीजों की मौत, जानें किस जिले में हैं कितने संक्रमित

जम्मू-कश्मीर में भी अब कोरोना संक्रमण के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। मंगलवार को रिकाॅर्ड 2030 लोगों में संक्रमण की पुष्टि हुई। जम्मू-कश्मीर में अब तक का यह सबसे बड़ा आंकड़ा है। पिछले साल भी दो हजार मामले नहीं आए थे।

By Vikas AbrolEdited By: Publish:Tue, 20 Apr 2021 08:06 PM (IST) Updated:Tue, 20 Apr 2021 08:20 PM (IST)
Coronavirus: जम्मू-कश्मीर में एक दिन में रिकॉर्ड 2030 संक्रमित, आठ मरीजों की मौत, जानें किस जिले में हैं कितने संक्रमित
2030 मामलों में से 1086 कश्मीर संभाग और 944 जम्मू संभाग के हैं।

जम्मू, राज्य ब्यूरो। जम्मू-कश्मीर में भी अब कोरोना संक्रमण के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। मंगलवार को रिकाॅर्ड 2030 लोगों में संक्रमण की पुष्टि हुई। जम्मू-कश्मीर में अब तक का यह सबसे बड़ा आंकड़ा है। पिछले साल भी दो हजार मामले नहीं आए थे। अब तक डेढ़ लाख से अधिक लोग जम्मू-कश्मीर में संक्रमित हो चुके हैं। जम्मू और श्रीनगर दोनों ही शहर संक्रमण के हॉटस्पाट बन गए हैं। वहीं आठ और कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत होने से अब तक मरने वालों की संख्या 2071 हो गई है। यह इस साल एक दिन में सबसे अधिक मौत का आंकड़ा है। अच्छी बात यह है कि 716 और मरीज पिछले चौबीस घंटों में स्वस्थ्य हुए हैं।

नेशनल हेल्थ मिशन जम्मू-कश्मीर से मिले आंकड़ों के अनुसार, मंगलवार को आए 2030 मामलों में से 1086 कश्मीर संभाग और 944 जम्मू संभाग के हैं। जममू संभाग में 501 मामले सिर्फ जम्मू जिले से आए हैं। एक दिन में इस जिले में यह सबसे अधिक मामले हैं। एक साल में जम्मू जिले में कभी भी इतने मामले नहीं आए है। इनमें 17 ट्रैवलर हैं। वहीं फ्लू ओपीडी में आने वाले अधिकांश मरीज संक्रमित आ रहे हैं। दो सो के करीब औसतन मामले यहां संक्रमित आ रहे हैं। मंगलवार को भी बड़ी संख्या में संक्रमित यहीं से आए हैं। इसके अलावा जम्मू शहर के विभिन्न क्षेत्रों में पांच से दस मामले संक्रमित आए हें। इनमें त्रिकुटा नगर, नानक नगर, मुट्ठी, शामिल हें।

वहीं संभाग में 143 मामले रियासी जिले में आए हें। इनमें 124 ट्रैवलर हैं। यह वे हें जो कि माता वैष्णो देवी सहित विभिन्न धार्मिक स्थलों में दर्शनों के लिए आए हुए हैं। रियासी जिले में नब्बे फीसद संक्रमित ट्रैवलर हें। इसके अलावा ऊधमपुर जिले में 81 लोग संक्रमित आए हैं। इनमें 37 ट्रैवलर हें। राजौरी जिले में 34, कठुआ में 54 मामले आए हैं। जम्मू संभाग में कुल 229 ट्रैवलर संक्रमित आए हैं।कश्मीर संभाग में आए मामलों में 647 श्रीनगर जिले के हैं। इनमें 58 ट्रैवलर हैं। यह हवाई और सड़क मार्ग से आए। श्रीनगर जिले में भी यह अब तक के सबसे अधिक मामले हैं। वहीं बारामुला जिले में 136 मामले आए।

एआरटीओ बारामुला कार्यालय में भी एक अधिकारी कोविड 19 संक्रमित पाया गया। इसके बाद एआरटीओ ने सभी लोगों से अगल आदेश तक कार्यालय में न आने का अनुरोध किया है। बडगाम जिले में 119पुलवामा में 57 मामले आए। अब जम्मू-कश्मीर के सभी बीस जिलों में कोरोना संक्रमण के मामले बढ़े हैं लेकिन जममू और श्रीनगर जिले दोनों ही बड़े हाटस्पाट बन गए हैं। डाक्टरों का कहना है कि इससे लगता है कि दोनों ही जिलों में कम्यूनिटी स्तर पर संक्रमण फैल गया है।

वहीं मंगलवार को कोरोना संक्रमित आठ और मरीजों की मौत होने से अब तक मरने वाले मरीजों की संख्या 2071 हो गई है। मंगलवार को मरने वाले मरीजों में तीन श्रीनगर जिले, तीन जम्मू, राजौरी एक और एक कठुआ जिले का है। अब तक श्रीनगर जिले में सबसे अधिक 490 मरीजों की मौत हुई है। इसी तरह जम्मू जिले में 404, बाराुमला में 104, बडगाम में 123, अनतंनाग में 101 मरीजों की मौत हुई है। अच्छी बात यह है कि मंगलवार को 716 लोगों के स्वस्थ होने के बाद अब तक कुल 1,32,879 लोग ठीक हो चुके हें। वहीं अब तक 1,50,238 लोग संक्रमित हाे चुके हें। 13,470 सक्रिय मरीज हैं। 

chat bot
आपका साथी