बीएसएफ ने सांबा IB में घुसपैठ की कोशिश को नाकाम बनाया

पाकिस्तान ने 24 घंटों में लगातार दूसरी बार अंतरराष्ट्रीय सीमा पर सीजफायर का उल्लंघन करते हुए सांबा सेक्टर से अंतरराष्ट्रीय सीमा से आतंकवादियों की घुसपैठ करवाने की कोशिश की। सीमा पर तैनात बीएसएफ के सतर्क जवानों ने पाकिस्तान की इस नापाक कोशिश को कामयाब नहीं होने दिया।

By Rahul SharmaEdited By: Publish:Sun, 27 Sep 2020 03:12 PM (IST) Updated:Sun, 27 Sep 2020 03:12 PM (IST)
बीएसएफ ने सांबा IB में घुसपैठ की कोशिश को नाकाम बनाया
सीमा पर तैनात बीएसएफ के सतर्क जवानों ने पाकिस्तान की इस नापाक कोशिश को कामयाब नहीं होने दिया।

जम्मू, जेएनएन । पाकिस्तान ने लगातार दूसरी बार अंतरराष्ट्रीय सीमा पर सीजफायर का उल्लंघन करते हुए सांबा सेक्टर से अंतरराष्ट्रीय सीमा से आतंकवादियों की घुसपैठ करवाने की कोशिश की। सीमा पर तैनात बीएसएफ के सतर्क जवानों ने पाकिस्तान की इस नापाक कोशिश को कामयाब नहीं होने दिया।

बीएसएफ प्रवक्ता के अनुसार, 26 और 27 की मध्यरात्रि को सांबा की अंतरराष्ट्रीय सीमा पर पाकिस्तान की ओर से पांच आतंकवादियों ने घुसपैठ कर भारतीय सीमा की ओर घुसने की कोशिश की लेकिन बीएसएफ ने इसे नाकाम कर दिया। सीमा पर तैनात बीएसएफ के सतर्क जवानों ने घुसपैठ करने की कोशिश कर रहे पांच आतंकवादियों को पहले आत्मसमर्पण करने के लिए चेतावनी दी लेकिन आतंकवादियों ने इसे अनसुना कर बीएसएफ के जवानों पर फायरिंग करना शुरू कर दी। इसी दौरान पाकिस्तानी रेंजरों की ओर से भी आतंकवादियों को बैकअप फायरिंग दे रहे थे।

गौरतलब है कि साम्बा सेक्टर में पाकिस्तान की ओर से आतंकवादियों की घुसपैठ करवाने का यह दूसरा मौका है। इससे पहले 14 और 15 सितंबर की मध्यरात्रि को सांबा सेक्टर से घुसपैठ करवाने की कोशिश की गई थी जिसे भी बीएसएफ के सतर्क जवानों ने नाकाम कर दिया था।

इसी बीच शनिवार सुबह 11 बजे राजौरी जिले के नौशहरा सेक्टर में भी पाक सेना ने अग्रिम चौकियों को निशाना बनाकर गोले दागे थे। रिहायशी क्षेत्रों को निशाना बनाकर पाकिस्तान की ओर से मोर्टार दागे गए थे। भारतीय सेना के सतर्क जवानों भी पाकिस्तान की इस नापाक कार्रवाई का मुंहतोड़ जवाब देते हुए पाकिस्तान की चौकियों को अपना निशाना बनाया था। इस गोलाबारी में पाकिस्तान की कुछ चौकियों को भी नुकसान हुआ था।

इससे पहले गत शुक्रवार की रात को पाकिस्तानी रेंजरों ने कठुआ जिले के हीरानगर सेक्टर में करोल माथरियां गांव को निशाना बनाकर गोलाबारी की थी। भारतीय सेना ने भी पाकिस्तान को सबक सिखाते हुए उस पर जवाबी कार्रवाई की थी। पाकिस्तान पिछले करीब एक सप्ताह से जम्मू-कश्मीर के विभिन्न सीमावर्ती क्षेत्रों में बिना किसी उकसावे के लगातार फायरिंग कर रिहायशी क्षेत्रों को अपना निशाना बनाता आ रहा है।

chat bot
आपका साथी