Kashmir : कुपवाड़ा के दरदसन से मिला हथियारों की जखीरा, बीएसएफ और पुलिस ने की बरामदगी

सूचना मिली कि दरदसन इलाके में आतंकियों की गतिविधियां देखी गई हैं और आशंका है कि इलाके में हथियारों को छिपाया गया है ताकि समय आने पर उनका इस्तेमाल कर कश्मीर में खून-खराबा किया जा सके। इन्हीं सूचना के आधार पर जब तलाशी अभियान शुरू किया तो यह कामयाबी मिली।

By Lokesh Chandra MishraEdited By: Publish:Thu, 14 Oct 2021 03:53 PM (IST) Updated:Thu, 14 Oct 2021 03:53 PM (IST)
Kashmir : कुपवाड़ा के दरदसन से मिला हथियारों की जखीरा, बीएसएफ और पुलिस ने की बरामदगी
इन हथियारों के इस्तेमाल से घाटी में काफी खून खराबा किया जा सकता है।

श्रीनगर, जेएनएन : उत्तरी कश्मीर के कुपवाड़ा जिले में बीएसएफ और जम्मू कश्मीर पुलिस के संयुक्त तलाशी अभियान के दौरान हथियारों का एक जखीरा मिला है।इस तलाशी अभियान में कुपवाड़ा के दरदसन इलाके में सुरक्षाबलों के हाथ एक एके-47 बंदूक, तीन चाइनीज ग्रेनेड, एके-47 की 790 गोलियां, तीन वायरलेस सेट, एक कम्पास, एक साइलेंसर और आठ डेटोनेटर बरामद हुए हैं।

सूत्रों के अनुसार इस तलाशी अभियान को पुख्ता सूचना के आधार पर बीएसएफ की 172वीं बटालियन के साथ मिलकर पुलिस ने चलाया था। सूचना मिली थी कि दरदसन इलाके में आतंकियों की गतिविधियां देखी गई हैं और आशंका है कि इलाके में हथियारों को छिपाया गया है, ताकि समय आने पर उनका इस्तेमाल कर कश्मीर में खून- खराबा किया जा सके। इन्हीं सूचना के आधार पर जब तलाशी अभियान शुरू किया, तो सुरक्षाबलों के हाथ यह कामयाबी मिली। यह गोलाबारूद आतंकियों ने जंगल में छिपा रखा था और इस बरादमी को सुरक्षा एजेंसियां बहुत बड़ी कामयाबी मान रही हैं।

सुरक्षा एजेंसियों का कहना है कि इन हथियारों के इस्तेमाल से घाटी में काफी खून-खराबा किया जा सकता है। 790 गोलियां व डेटोनेटर के इस्तेमाल से बड़े हमले को अंजाम दिया जा सकता था। कश्मीर में पिछले कुछ समय से आतंकी घटनाओं की बढ़ोतरी के बाद सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट पर हैं। पिछले कुछ दिनों में नागरिकों को निशाना बनाए जाने के बाद आतंकियों ने खुद अपने लिए काफी बड़ी मुसीबत मोल ली है। सुरक्षाबलों के हाथों कुछ दिनों में ही आठ से दस आतंकी मारे जा चुके हैं, जबकि उनके मददगार एक हजार से ज्यादा इस समय पुलिस हिरासत में हैं। उधर सुरक्षा बलों ने तलाशी अभियान तेज कर दिए हैं, ताकि आतंकियों को उनके छिपने के ठिकानों से ही दबोच लिया जाए।

उत्तरी कश्मीर का कुपवाड़ा इलाका काफी संवदेनशील है। इस इलाके से आतंकियों की घुसपैठ भी होती रहती है। हालांकि, कई बार आतंकियों का यहां सुरक्षाबलों से आमना-सामना होता रहता है, जिसमें कई आतंकी मारे भी जा चुके हैं।

chat bot
आपका साथी