Coronavirus: जम्मू-कश्मीर में कोरोना संक्रमण के 97 नए मामले दर्ज, एक की मौत

यही नहीं कोरोना संक्रमण से बचाव के टीकाकरण अभियान जारी है। 4835 लोगों ने पहला टीका और 58591 लोगों ने दूसरा टीका लगावाया। इसे मिलाकर अब तक जम्मू-कश्मीर में कुल एक करोड़ 43 लाख बीस हजार से अधिक डोज लोगों को दी जा चुकी है।

By Vikas AbrolEdited By: Publish:Wed, 27 Oct 2021 02:43 PM (IST) Updated:Wed, 27 Oct 2021 02:43 PM (IST)
Coronavirus: जम्मू-कश्मीर में कोरोना संक्रमण के 97 नए मामले दर्ज, एक की मौत
77 मरीजों के स्वस्थ होने के बाद अब तक कुल 3,26,518 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं।

जम्मू, राज्य ब्यूरो। केंद्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर में कोरोना संक्रमण के मामले आना जारी है। हालांकि अभी आज यानि बुधवार शाम को कोरोना संक्रमण की रिपोर्ट आएगी। इससे पहले मंगलवार को संक्रमण के 97 और मामले आए। इन्हें मिलाकर अब तक जम्मू-कश्मीर में कुल 3,31,795 लोग संक्रमित हो चुके हैं। वहीं 77 मरीजों के स्वस्थ होने के बाद अब तक कुल 3,26,518 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। वहीं लगातार दूसरे दिन एक मरीज की मौत भी हुई।

नेशनल हेल्थ मिशन से मिले आंकड़ों के अनुसार, मंगलवार को आए 97 मामलों में से 82 कश्मीर संभाग और 15 जम्मू संभाग में आए। जम्मू संभाग में जम्मू जिले में तीन मामले आए जबकि पुंछ में छह, राजौरी और डोडा में दो-दो मामले आए। कठुआ, सांबा, किश्तवाड़, रामबन जिले में एक भी मामला नहीं आया। वहीं कश्मीर में श्रीनगर जिले में सबसे अधिक 36, बारामुला में 18, बडगाम में 16, बांडीपोरा ओर गांदरबल में पांच-पांच मामले आए। अनतंनाग ओर शोपियां में एक भी नया मामला नहीं आया।

अब कुल सक्रिय मरीजों की संख्या 854 रह गई है

वहीं 77 मरीजों के स्वस्थ होने के बाद अब कुल सक्रिय मरीजों की संख्या 854 रह गई है। शोपियां और सांबा जिलों में अब एक भी मामला नहीं है। श्रीनगर जिले में सबसे अधिक 416 मरीज है।

अब तक जम्मू-कश्मीर में कुल एक करोड़, 43 लाख, बीस हजार से अधिक डोज लोगों को दी जा चुकी है 

यही नहीं कोरोना संक्रमण से बचाव के टीकाकरण अभियान जारी है। 4835 लोगों ने पहला टीका और 58,591 लोगों ने दूसरा टीका लगावाया। इसे मिलाकर अब तक जम्मू-कश्मीर में कुल एक करोड़, 43 लाख, बीस हजार से अधिक डोज लोगों को दी जा चुकी है। अब सिर्फ किश्तवाड़ जिला ही ऐसा है जहां 92.65 फीसद लोगों ने पहली डोज ली है। अन्य सभी जिलों में सौ फीसद लोगों ने पहली डोज ले ली है।

chat bot
आपका साथी