CoronaVirus in J&K : 24 घंटे में जम्मू-कश्मीर में 915 नए संक्रमित और पांच की मौत

रविवार को भी 915 लोगों में संक्रमण की पुष्टि हुई। इन्हें मिलाकर अब तक 138390 लोग संक्रमित हो चुके हैं। यही नहीं पांच और कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत होने से अब तक 2034 मरीजों की मौत हो चुकी है।

By Lokesh Chandra MishraEdited By: Publish:Sun, 11 Apr 2021 07:18 PM (IST) Updated:Sun, 11 Apr 2021 07:18 PM (IST)
CoronaVirus in J&K : 24 घंटे में जम्मू-कश्मीर में 915 नए संक्रमित और पांच की मौत
नेशनल हेल्थ मिशन से मिले आंकड़ों के अनुसर रविवार को कुल 915 मरीज संक्रमित आए।

जम्मू, राज्य ब्यूरो : जम्मू-कश्मीर में कोरोना संक्रमण के मामले कुछ दिनों से तेजी से बढ़ रहे हैं। रविवार को भी 915 लोगों में संक्रमण की पुष्टि हुई। इन्हें मिलाकर अब तक 1,38,390 लोग संक्रमित हो चुके हैं। यही नहीं पांच और कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत होने से अब तक 2034 मरीजों की मौत हो चुकी है। इस बीच पिछले चौबीस घंटों के दौरान 330 मरीज स्वस्थ हुए। अभी तक 1,29,021 मरीजों को अस्पतालों से छुट्टी हो चुकी है।

नेशनल हेल्थ मिशन से मिले आंकड़ों के अनुसर रविवार को कुल 915 मरीज संक्रमित आए। इनमें से 627 कश्मीर संभाग और 288 जम्मू संभाग के हैं। श्रीनगर और जम्मू दोनों ही जिलों में लगातार रिकार्ड मरीज आ रहे हैं। कश्मीर संभाग में श्रीनगर जिले में सबसे अधिक 362 मामले दर्ज हुए। वहीं बारामुला में 111, बडगाम में 27, पुलवामा में 15, कुपवाड़ा में 38, अनतंनाग में 25, बांडीपोरा में 12, गांदरबल में आठ, कुलगाम में 15 और शोपियां में 14 मामले आए।

वहीं जम्मू संभाग में जम्मू जिले में 192, ऊधमपुर में 03, राजौरी में चार, डोडा में आठ, कठुआ में 11, सांबा में 11, पुंछ में आठ, रामबन में तीन और रियासी में 48 मरीज आए। किश्तवाड़ जिले में लगातार दूसरे दिन भी कोई मरीज नहीं आया। यह एकमात्र जिला है जहां पर दो दिन से कोई भी मरीज नहीं आया है। वहीं कुल आए मामलों में 156 ट्रैवलर हैं। 107 ट्रैैवलर कश्मीर संभाग और 49 जम्मू डिवीजन के हैं। जम्मू संभाग में आए ट्रैवलर में माता वैष्णो देवी के दर्शनों के लिए आए श्रद्धालु भी शामिल है। यही नहीं कुछ बाजारों में भी जांच की गई।

वहीं जम्मू-कश्मीर में रविवार को पांच और कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत हो गई। इनमें तीन श्रीनगर जिले, एक बडगाम और एक अनतंनाग जिले का रहने वाला था। इसे मिलाकर अब तक श्रीनगर जिले में सबसे अधिक 480, बारामुला में 183, बडगाम में 123, पुलवामा में 92, कुपवाड़ा में 98, अनतंनाग में 98, बांडीपोरा में 63, गांदरबल में 49, कुलगाम में 56 और शोपियां में 40 मरीजों की मौत हुई। इसी तरह जम्मू संभाग में जम्मू जिले में सबसे अधिक 391, ऊधमपुर में 58, राजौरी में 56, डोडा में 64, कठुआ में 53, सांबा में 43, किश्तवाड़ में 22, पुंछ में 26, रामबन में 23 और रियासी में 16 मरीजों की मौत हुई। पिछले दो दिनों में ही 11 संक्रमितों की मौत हो चुकी है। यह जनवरी महीने के बाद सबसे अधिक है।

chat bot
आपका साथी