लद्दाख स्काउटस का हिस्सा बने 90 नवारक्षक, देश की एकता, अखंडता के लिए अपना सर्वस्व न्योछावर करने की ली शपथ

अगले चंद दिनों में यह बर्फीले चीते चीन के साथ सटी एएलसी और पाकिस्तान के साथ सटी एलओसी की बर्फीली चोटियों पर अपनी जिम्मेदारी संभाल लेंगे। लद्दाख स्काउट्स को बर्फीले चीते भी कहते हैं।शनिवार को लेह स्थित लद्दाख स्काउटस रेजिमेंटल सेंटर में एक प्रभावपूर्ण दीक्षांत समारोह हुआ।

By Vikas AbrolEdited By: Publish:Sun, 13 Jun 2021 08:56 AM (IST) Updated:Sun, 13 Jun 2021 08:56 AM (IST)
लद्दाख स्काउटस का हिस्सा बने 90 नवारक्षक, देश की एकता, अखंडता के लिए अपना सर्वस्व न्योछावर करने की ली शपथ
चीफ ऑफ स्टाफ फायर एंड फ्यूरी मेजर जनरल आकाश कौशिक ने दीक्षांत समारोह की अध्यक्षता की, परेड की सलामी ली।

श्रीनगर, राज्य ब्यूरो : राष्ट्रीय एकता,अखंडता के लिए अपना सर्वस्व न्योछावर करने की शपथ ग्रहण करने के साथ ही रविवार को 90 नवारक्षक लद्दाख स्काउट्स का हिस्सा बन गए।

लद्दाख स्काउट्स को बर्फीले चीते भी कहते हैं

अगले चंद दिनों में यह बर्फीले चीते चीन के साथ सटी एएलसी और पाकिस्तान के साथ सटी एलओसी की बर्फीली चोटियों पर अपनी जिम्मेदारी संभाल लेंगे। लद्दाख स्काउट्स को बर्फीले चीते भी कहते हैं।

रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता ने बताया कि बताया कि शनिवार को लेह स्थित लद्दाख स्काउटस रेजिमेंटल सेंटर में एक प्रभावपूर्ण दीक्षांत समारोह हुआ। चीफ ऑफ स्टाफ फायर एंड फ्यूरी मेजर जनरल आकाश कौशिक ने दीक्षांत समारोह की अध्यक्षता की और परेड की सलामी ली।

लद्दाख प्रदेश के विभिन्न हिस्सों से चुने गए 90 नवारक्षकों को भारतीय सेना का सैनिक बनने पर बधाई देते हुए मेजर जनरल आकाश कौशिक ने भारतीय सेना की त्याग, निष्ठा, राष्ट्रभक्ति, समर्पण, शौर्य और बलिदान की गौरवशाली परंपरा को आगे बढ़ाने के लिए नवारक्षकों को प्रेरित किया। उन्होंने युवा सैनिकों के स्वजनों को भी सराहा।

कारगिल की हेलीपेड ग्राउंड में 17 से 18 जून तक भर्ती का आयोजन किया जाएगा

कारगिल के कारगिल, द्रास व जंस्कार के युवाओं को सेना में भर्ती करने के लिए कारगिल की हेलीपेड ग्राउंड में 17 से 18 जून तक भर्ती का आयोजन किया जाएगा। भर्ती रैली के दाैरान कोरोना संक्रमण की रोकथाम संबंधी हिदायतों का भी सख्ती से पालन किया जाएगा।

इसी बीच लद्दाख रेजीमेंटल सेंटर की ओर से स्पष्ट किया गया है कि अगर कोरोना संक्रमण के कारण यह रैली टाली जाती है तो इसके बारे में उम्मीदवारों को सूचित कर दिया जाएगा। 

chat bot
आपका साथी