Jammu Kashmir: 87 अभियोजन अधिकारियों को पदोन्नति मिली, स्वास्थ्य विभाग में भी प्रशासनिक फेरबदल

विभागीय पदोन्नति समिति की सिफारिशों पर अमल करते हुए 87 अभियाेजन अधिकारियों को पदोन्नति देकर वरिष्ठ अभियोजन अधिकारी बनाया है।इसी बीच स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा विभाग में वीरवार को कई डाक्टरों के तबादले हुए। इनमें डा. अरशद हुसैन को शोपियां का मुख्य स्वास्थ्य अधिकारी नियुक्त किया गया है।

By Vikas AbrolEdited By: Publish:Fri, 30 Apr 2021 03:23 PM (IST) Updated:Fri, 30 Apr 2021 03:23 PM (IST)
Jammu Kashmir: 87 अभियोजन अधिकारियों को पदोन्नति मिली, स्वास्थ्य विभाग में भी प्रशासनिक फेरबदल
विभागीय पदोन्नति समिति की सिफारिशों पर अमल करते हुए 87 अभियाेजन अधिकारियों को पदोन्नति देकर वरिष्ठ अभियोजन अधिकारी बनाया है।

जम्मू, जागरण संवाददाता। विभागीय पदोन्नति समिति की सिफारिशों पर अमल करते हुए 87 अभियाेजन अधिकारियों को पदोन्नति देकर वरिष्ठ अभियोजन अधिकारी बनाया है।

जम्मू कश्मीर गृह विभाग में सेवाएं दे रहे इन अधिकारियों में आमिर रहीम, नूर-उल-सज्जाद, मुज्जमिल रशीद, इरशाद अहमद नायक, मुस्तफा रजा खान, नवीद अंजुम, शालिनी शर्मा, जाहिद नजीर, वसीम अहमद शाह, आरिफ अहमद शाह, आरिफ मजीद रमशु, उमर मंसूर, विश्वजीत सिंह ठाकुर, अब्दुल रशीद डार, बिलाल अहमद खान, नजम उल निसा, खुर्शीद अहमद, पल्लवी केसर, मसरूर कादिर, दानिश गुल, वजीद अहमद भट्ट, मंसूर अहमद सोफी, पवनजीत सिंह, सिद्धार्थ ठाकुर, अंकुश गुप्ता, मुनाहिर मोहि-उद-दीन, रविंद्र कुमार, आदिल रशीद, जवीद अहमद शेख, मिर्जा जाहिद खलील, मोहम्मद लतीफ लोन, मुनीश कुमार, शालिनी गुप्ता, सतपाल शर्मा, जफर इकबाल शाहीन, अब्दुल बारी, मीर जुनैद अहमद, नादिश युसूफ, सलीम जावेद, युवराज सिंह, अख्तर रसूल डार, गुरप्रीत कौर, शाइस्ता जहूर, जासीर अशरफ मीर, रितु, ओमेद माजिद भट्ट, मोहम्मद यासीन नजर, नेहा नय्यर, जावेद मंजूर शेख, रोेहित कुमार टडेयाल, अंकुश शर्मा, आमिर असगर बेग, बिलाल अहमद लोन, दर्शन सिंह, नदीम परवेज रजा, विनय कुमार, रेनू रानी, फारूक अहमद मीर, अमित प्रकाश सहगल, कुदर हुसैन, हरि सिंह, खालिद मुश्ताक, अल्ताफ वाहिद मागरू, अश्विनी कुमार, यासिर अराफात, चौधरी अासिफ इकबाल, शेख नसीर अहमद, शहजाद अहमद यटु, वोनेश संगोत्रा, शशि कौल, इश्तेयाक राशिद वानी, सईद नदीम हुसैन, ताहिर अजीज, मोहम्मद इकबाल राथर, रोहित कुमार, सैमा युसूफ, अल्ताफ हुसैन, नेहा भगत, मोहम्मद सरफराज, रुख्सार अहमद, मोहम्मद सईद चौधरी, अभिलाषा, रितु भारती, रविकांत समेयाल, अजय कुमार, अजय कुमार, तनवीर अंजुम, मोहम्मद हुसैन और हसरत परवेज शामिल हैं।

पदोन्नति पाने वाले इन अभियोजन अधिकारियों के वेतन मान में भी तत्काल प्रभाव से बढ़ोतरी के आदेश जारी किए गए हैं। ये सभी अधिकारी जम्मू कश्मीर के विभिन्न कोर्ट में सरकारी वकील के रूप में सेवाएं दे रहे हैं। पदोन्नति हासिल करने वाले ये सभी अभियोजन अधिकारी अपनी मौजूदा जगह पर ही सेवाएं देते रहेंगे।

इसी बीच स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा विभाग में वीरवार को कई डाक्टरों के तबादले हुए। इनमें डा. अरशद हुसैन को शोपियां का मुख्य स्वास्थ्य अधिकारी नियुक्त किया गया है। डा. मोहम्मद रफीक को कुलगाम का मुख्य स्वास्थ्य अधिकारी नियुक्त किया गया है। डा. मुजफ्फर हुसैन को बडगाम जिला अस्पताल का मेडिकल सुपरिटेंडेंट नियुक्त किया गया है। इसके अलावा डा. नासीर अहमद खान को बीएमओ सल्लर नियुक्त किया है।

एक अन्य आदेश में डा. गुलाम कादिर भट को स्कूल हेल्थ प्रोग्राम राजौरी, डा. फराह अल्ताफ को पीएचसी त्राला, डा. उसमा डार को पीएचसी मोगला, डा. फरीद खटाना को बीएमओ सोगाम, डा. गुलाम रहीम को बीएमओ विलगाम, डा. शगुफता को मेडिकल सुपरिटेंडेंट काजीगुंड अस्पताल, डा. गुलजार डार को बीएमओ डीएच पोरा, डा. आसमा नजीर को बीएमओ पांपोर, डा. नजीर अहमद डार को शीरी और डा. इरफान मसूदी को पीएचसी टेकीपोरा में नियुक्त किया गया है। एक अन्य आदेश में डा. जहागीर बख्शी को सुपर स्पेशलिटी अस्पताल श्रीनगर के मेडिकल सुपरिटेंडेंट का कार्यभार सौंपा गया है।

chat bot
आपका साथी