Coronavirus: जम्मू-कश्मीर में कोरोना संक्रमण के 866 नए मामले दर्ज और 14 मौतें

केंद्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर में शनिवार को एक बार फिर कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में कमी दर्ज की गई। पिछले 24 घंटों के दौरान 866 लोगों में संक्रमण की पुष्टि हुई। यह दो महीने में सबसे कम है। इसे मिलाकर अब तक 306638 लोग संक्रमित हो चुके हैं।

By Vikas AbrolEdited By: Publish:Sat, 12 Jun 2021 07:58 PM (IST) Updated:Sat, 12 Jun 2021 07:58 PM (IST)
Coronavirus: जम्मू-कश्मीर में कोरोना संक्रमण के 866 नए मामले दर्ज और 14 मौतें
अब तक 3,06,638 लोग संक्रमित हो चुके हैं।

जम्मू, राज्य ब्यूरो । केंद्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर में शनिवार को एक बार फिर कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में कमी दर्ज की गई। पिछले 24 घंटों के दौरान 866 लोगों में संक्रमण की पुष्टि हुई। यह दो महीने में सबसे कम है। इसे मिलाकर अब तक 3,06,638 लोग संक्रमित हो चुके हैं।

वहीं 14 और मरीजों की मौत होने से अभी तक कुल 4174 मरीजों की मौत हो चुकी है। जीएमसी जम्मू में किसी भी मरीज की मौत नहीं हुई है। अच्छी बात यह है कि शनिवार को भी 2153 मरीज स्वस्थ हुए हैं। अब तक जम्मू-कश्मीर में 2,86,180 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं।नेशनल हेल्थ मिशन से मिले आंकड़ों के अनुसार शनिवार को आए 866 मामलों में से 265 जम्मू संभाग और 601 कश्मीर संभाग के हैं।

जम्मू संभाग में जम्मू जिले में 34, ऊधमपुर में 18, राजौरी में 32, डोडा 45, कठुआ में 12 मरीज शामिल हैं। वहीं कश्मीर में श्रीनगर जिले में 164, बारामुला में 66, बडगाम में 71, पुलवामा में 71, कुपवाड़ा में 68 लोग संक्रमित आए।यही नहीं 14 और कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत हो गई। इसे मिलाकर इस महीने अभी तक 267 मरीजों की मौत हो चुकी है। शनिवार को मरने वाले मरीजों में दो जीएमसी राजौरी, एक अमृतसर, एक डीएमसी लुधियाना, एक सीएचसी भद्रवाह, एक जनरल अस्पताल राजौरी में मौत हुई। दो मरीजों को घरों से मृत लाया घोषित किया गया।

कश्मीर में तीन मरीजों की मौत एसएमएचएस अस्पताल श्रीनगर, एक की जिला अस्पताल गांदरबल, एक की जीएमसी अनतंनाग और एक की जीएमसी बारामुला में मौत हुई। शनिवार को मरने वालों में 08 मरीज जम्मू संभाग और छह मरीज कश्मीर संभाग के रहने वाले हैं।

जम्मू संभाग में मरने वाले एक जम्मू जिले, तीन राजौरी, दो डोडा और एक सांबा का रहने वाला था। वहीं कश्मीर में दो श्रीनगर जिले, एक बारामुला, एक अनंतनाग, एक गांदरबल और एक कुपवाड़ा का रहने वाला था। अभी तक जम्मू जिले में सबसे अधिक 1115 मरीजों की मौत हुई है। वहीं श्रीनगर जिले में 8011 मरीजों की मौत हुई। दो महीनों बाद ऐसा पहला दिन है जब राजकीय मेडिकल कालेज जम्मू में 24 घंटों में एक भी मरीज की मौत नहीं हुई है।

chat bot
आपका साथी