Jammu : जम्मू-कश्मीर में कोरोना को लेकर निगरानी बढ़ी, प्रदेश में 84 और नए संक्रमित

अभी भी बाहरी प्रदेशों से आ रहे कई लोग संक्रमित आ रहे हैं।इस कारण अब जम्मू और श्रीनगर एयरपोर्ट पर एक बार फिर से निगरानी बढ़ा दी गई है। रविवार को 84 और लोगों में संक्रमण की पुष्टि हुई। इनमें 37 ट्रैवलर हैं। अब तक 125867 संक्रमित हो चुके हैं।

By Lokesh Chandra MishraEdited By: Publish:Sun, 21 Feb 2021 08:14 PM (IST) Updated:Sun, 21 Feb 2021 08:14 PM (IST)
Jammu : जम्मू-कश्मीर में कोरोना को लेकर निगरानी बढ़ी, प्रदेश में 84 और नए संक्रमित
अब जम्मू और श्रीनगर एयरपोर्ट पर एक बार फिर से निगरानी बढ़ा दी गई है।

जम्मू, राज्य ब्यूरो : जम्मू-कश्मीर में बेशक चार जिले कोरोना मुक्त हो चुके हैं, लेकिन अभी भी बाहरी प्रदेशों से आ रहे कई लोग संक्रमित आ रहे हैं।इस कारण अब जम्मू और श्रीनगर एयरपोर्ट पर एक बार फिर से निगरानी बढ़ा दी गई है। रविवार को 84 और लोगों में संक्रमण की पुष्टि हुई। इनमें 37 ट्रैवलर हैं। अब तक 1,25,867 लोग संक्रमित हो चुके हैं। यही नहीं 63 और मरीजों के स्वस्थ होने के बाद अब तक 1,23,192 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। अच्छी बात यह है कि लगातार तीसरे दिन कोरोना संक्रमित किसी भी मरीज की मौत नहीं हुई है।

नेशनल हेल्थ मिशन के आंकड़ों के अनुसार रविवार को आए 84 मामलों में से कश्मीर में 68 और जम्मू में 16 मामले शामिल हैं। कश्मीर में आए मामलों में श्रीनगर जिले में 35, बारामुला में 13, बडगाम में सात, पुलवामा में छह, अनंतनाग में पांच, कुलगाम में एक और शोपियां में एक मामला आया। वहीं जम्मू संभाग में 11 मामले जम्मू, तीन उधमपुर, एक राजौरी और एक सांबा जिले से आया है। जम्मू-कश्मीर में चौबीस घंटों में किसी भी मरीज की मौत नहीं हुई है।अब तक 1954 मरीजों की मौत हुई है।

अभी तक श्रीनगर जिले में सबसे अधिक 461, बडगाम में 119, बारामुला में 175, पुलवामा में 89, कुपवाड़ा में 96, अनंतनाग में 86, बांडीपोरा में 62, गांदरबल में 47, कुलगाम में 54, शोपियां में 40, जम्मू में 373, राजौरी में 55, उधमपुर में 57, डोडा में 64, कठुआ में 53, पुंछ में 24, सांबा में 40, किश्तवाड़ में 22, रामबन में 21 और रियासी में 16 मरीजों की मौत हुई है।ज्ञात रहे कि संक्रमण काफी कम हो जाने के बाद एक बार फिर कोरोना का प्रकोप बढ़ने से प्रशासन सतर्क हो गया है।

chat bot
आपका साथी