Jammu Kashmir: असिस्टेंट रजिस्ट्रार की लिखित परीक्षा के लिए 78 पर्यवेक्षक नियुक्त, 12 दिसंबर को होगी परीक्षा

लिखित परीक्षा का आयोजन जम्मू कश्मीर पब्लिक सर्विस कमीशन करेगी। सामान्य प्रशासनिक विभाग की तरफ से जारी आदेश के तहत जम्मू परीक्षा केंद्रों के लिए 40 और श्रीनगर परीक्षा केंद्रों के लिए 38 पर्यवेक्षक तैनात किए गए हैं।

By Vikas AbrolEdited By: Publish:Tue, 07 Dec 2021 09:08 AM (IST) Updated:Tue, 07 Dec 2021 09:08 AM (IST)
Jammu Kashmir: असिस्टेंट रजिस्ट्रार की लिखित परीक्षा के लिए 78 पर्यवेक्षक नियुक्त, 12 दिसंबर को होगी परीक्षा
बनाए गए पर्यवेक्षक प्रशासनिक अधिकारी है और विभिन्न विभागों में कार्यरत हैं।

जम्मू, राज्य ब्यूरो। असिस्टेंट रजिस्ट्रार कोआपरेटिव सोसायटी 2021 के पद के लिए 12 दिसंबर रविवार को होने वाली लिखित परीक्षा के लिए सरकार ने 78 पर्यवेक्षकों की नियुक्ति की है। लिखित परीक्षा का आयोजन जम्मू कश्मीर पब्लिक सर्विस कमीशन करेगी। सामान्य प्रशासनिक विभाग की तरफ से जारी आदेश के तहत जम्मू परीक्षा केंद्रों के लिए 40 और श्रीनगर परीक्षा केंद्रों के लिए 38 पर्यवेक्षक तैनात किए गए हैं।

जम्मू के लिए नियुक्त होने वाले पर्यवेक्षकों में मुदासिर लतीफ, अतुल कुमार, मुजफ्फर मलिक, निसार अहमद, खालिद हुसैन, रविंद्र शर्मा, कुलभूषण खजूरिया, जितेंद्र मिश्रा, केवल कुमार, राजीव कुमार खजूरिया, उधम दास, प्रदीप कुमार, विवेक फोनसा, मीनाक्षी वैद, सीमा भारती, चंद्र प्रकाश, अफाक अहमद, सुरेंद्र पाल शर्मा, एजाज केसर मलिक, नरेश कुमार, फरीद अहमद, मीना कुमारी, जसमीत सिंह, सलीम बेग, बाबू राम टंडन, मनप्रीत कौर, अंशुमन सिंह, राकेश कुमार, जावेद इकबाल, कुसुम चिब, गुरप्रीत सिंह, टीना महाजन, अभय राम गुप्ता, कुलदीप राज, हरपाल सिंह, सांची मिश्रा, सना खान, उमेश शर्मा, कुलराज सिंह, परविंद्र कौर शामिल हैं।

श्रीनगर परीक्षा केंद्रों के लिए रिफ्त आफताब, गुलाम जिलानी, इनाम-उल-हक, जीनत आरा, अब्दुल मजीद, डा. जहूर अहमद, सैयद सज्जाद कादरी, अहमद हुसैन, ताहिर एजाज, सुमैरा शमीम, फियाज अहमद फियाज, तब्बुसम शफद, मोहम्मद अशरफ, रियाज अहमद शाह, रोमीन अहमद, बशीर अहमद भट्ट, शाहनवाज शाह, काजी इरफान, वसीफ राजा, हमीदा अख्तर, समर नायक, मोहम्मद असलम, गुलाम मोहम्मद भट्ट, सुंदीप सिंह बाली, मोहम्मद रौफ, तारिक हुसैन, दिलशदा अख्तर, निगत आलम, शाहीना खान, मुजमिल मकबूल, अता-उल-मुनीम, मलिक वसीम, मीर जाहिदा, सुहैल-उल-इस्लाम, मंतसा बिंटी, दीबा खालिद पीर और इश्ताक अहमद भट्ट शामिल किए गए हैं। बनाए गए पर्यवेक्षक प्रशासनिक अधिकारी है और विभिन्न विभागों में कार्यरत हैं। 

chat bot
आपका साथी