Coronavirus: जम्मू-कश्मीर में कोरोना संक्रमण के 715 नए मामले दर्ज और 10 मौतें

केंद्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर में अब कोरोना संक्रमण के मामले लगातार कम ही आ रहे हैं। मंगलवार को 715 लोगों में ही संक्रमण की पुष्टि हुई। इसे मिलाकर अब तक 308726 लोग संक्रमित हो चुके हैं। अब तक 4205 कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत हो चुकी है।

By Vikas AbrolEdited By: Publish:Tue, 15 Jun 2021 07:36 PM (IST) Updated:Tue, 15 Jun 2021 07:36 PM (IST)
Coronavirus: जम्मू-कश्मीर में कोरोना संक्रमण के 715 नए मामले दर्ज और 10 मौतें
1830 और मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। इन्हें मिलाकर अब तक 2,92,114 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं।

जम्मू,राज्य ब्यूरो । केंद्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर में अब कोरोना संक्रमण के मामले लगातार कम ही आ रहे हैं। मंगलवार को 715 लोगों में ही संक्रमण की पुष्टि हुई। इसे मिलाकर अब तक 3,08,726 लोग संक्रमित हो चुके हैं। वहीं 10 मरीजों की मौत होने से अब तक 4205 कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत हो चुकी है।

अच्छी बात यह है कि 1830 और मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। इन्हें मिलाकर अब तक 2,92,114 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। अब मात्र 12,407 मरीज ही सक्रिय रह गए हैं। नेशनल हेल्थ मिशन से मिले आंकड़ों के अनुसार मंगलवार को आए 715 मामलों में से 218 जम्मू संभाग और 497 कश्मीर संभाग के हैं। जम्मू संभाग में जम्मू जिले में 22, ऊधमपुर में 13, राजौरी में 49, डोडा 31, कठुआ में 15 और रियासी में 14 मरीज शामिल हैं।

वहीं कश्मीर में श्रीनगर जिले में 132, बारामुला में 55, बडगाम में 63, पुलवामा में 58, कुपवाड़ा में 65 और अनंतनाग में 36 लोग संक्रमित आए। यही नहीं 10 और कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत हो गई। इसे मिलाकर इस महीने अभी तक 298 मरीजों की मौत हो चुकी है। मंगलवार को दो मरीजों की मौत जीएमसी राजौरी, दो जीएमसी डोडा, एक की जिला अस्पताल रियासी में माैत हुई। वहीं एक मरीज को घर से मृत लाया घोषित किया गया।

कश्मीर में एक की जिला अस्पताल पुलवामा, एक की एसएमएचएस श्रीनगर, एक की सीएचसी कुपवाड़ा ओर एक की सीएचसी सोपोर में मौत हुई। मंगलवार को मरने वालों में पांच मरीज जम्मू संभाग और पांच मरीज कश्मीर संभाग के रहने वाले थे। जम्मू संभाग में मरने वाले दो राजौरी जिले के रहने वाले थे जबकि दो डोडा, एक रामबन, एक रियासी, एक बारामुला, दो पुलवामा, एक कुपवाड़ा जिलों के रहने वाले थे।

अभी तक जम्मू जिले में सबसे अधिक 1117 मरीजों की मौत हुई है। वहीं श्रीनगर जिले में 812 मरीजों की मौत हुई। कई दिनों बाद ऐसा पहली बार हुआ है कि जम्मू और श्रीनगर जिलों में किसी भी कोरोना संक्रमित मरीज की मौत नहीं हुई।

chat bot
आपका साथी