कश्मीर से आई 702 किलो भुक्की जब्त, ट्रक चालक काबू

जागरण संवाददाता जम्मू नरवाल पुलिस ने कश्मीर से ट्रक में से मादक पदार्थ भुक्की की खेप को बर

By JagranEdited By: Publish:Thu, 13 Aug 2020 07:40 AM (IST) Updated:Thu, 13 Aug 2020 07:40 AM (IST)
कश्मीर से आई 702 किलो भुक्की जब्त, ट्रक चालक काबू
कश्मीर से आई 702 किलो भुक्की जब्त, ट्रक चालक काबू

जागरण संवाददाता, जम्मू : नरवाल पुलिस ने कश्मीर से ट्रक में से मादक पदार्थ भुक्की की खेप को बरामद किया। ट्रक में रखे प्लास्टिक के डिब्बों में भुक्की को छुपा कर पंजाब ले जाया जा रहा था। ट्रक चालक परवेज अहमद निवासी पुलवामा को पलिस ने हिरासत में लेकर उसके विरुद्ध त्रिकुटा नगर पुलिस थाने में मामले को दर्ज कर लिया गया। ट्रक से कुल 702 किलो भुक्की बरामद हुई।

एसएसपी जम्मू श्रीधर पाटिल ने बताया कि मादक तस्करी की पुख्ता सूचना पर पुलिस कर्मियों ने नरवाल चौक में ट्रक नंबर जेके03सी-8405 को जांच के लिए रोका। ट्रक के चालक ने पुलिस को बताया कि उसने प्लास्टिक के डिब्बों में फल पैक किए हुए है। संदेह होने पर पुलिस कर्मियों ने जब ट्रक में पड़े डिब्बों को खोला शुरू किया तो उनके अंदर से मादक पदार्थ भुक्की बरामद हुई। ट्रक में रखे सभी डिब्बों को खोला गया। सभी डिब्बों में छुपा कर भुक्की को ले जाया जा रहा था। चालक से पूछताछ के दौरान जो जानकारियां मिली है उसे जम्मू पुलिस ने कश्मीर पुलिस से सांझा किया है ताकि मादक तस्करी के इस नेटवर्क से जुटे लोगों को दबोचा जा सके।

chat bot
आपका साथी