Coronavirus: जम्मू-कश्मीर में लगातार दूसरे दिन 65 कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत, 4509 संक्रमित

जम्मू-कश्मीर में बुधवार को लगातार दूसरे दिन 65 कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत हुई। पहली बार हुआ है कि दो दिनों में 130 मरीजों की मौत हुई हो। इसे मिलाकर अब तक 2912 मरीजों की मौत हो गई है। अब तक 229407 लोग अब तक संक्रमित हो चुके हैं।

By Vikas AbrolEdited By: Publish:Wed, 12 May 2021 09:15 PM (IST) Updated:Wed, 12 May 2021 09:15 PM (IST)
Coronavirus: जम्मू-कश्मीर में लगातार दूसरे दिन 65 कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत, 4509 संक्रमित
अब तक 2,29,407 लोग अब तक संक्रमित हो चुके हैं।

जम्मू, राज्य ब्यूरो । जम्मू-कश्मीर में बुधवार को लगातार दूसरे दिन 65 कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत हुई। पहली बार हुआ है कि दो दिनों में 130 मरीजों की मौत हुई हो। इसे मिलाकर अब तक 2912 मरीजों की मौत हो गई है। वहीं 4509 और संक्रमित आने के साथ ही अब तक 2,29,407 लोग अब तक संक्रमित हो चुके हैं। अच्छी बात यह है कि एक दिन में रिकार्ड 3603 मरीज स्वस्थ भी हुए हैं।

नेशनल हेल्थ मिशन से मिले आंकड़ों के अनुसार बुधवार को कुल 65 मरीजों की मौत हुई। इनमें से 46 मरीजों की मौत जम्मू संभाग और 19 की कश्मीर संभाग में मौत हुई। बुधवार को 18 मरीजों की राजकीय मेडिकल कालेज जम्मू, एक की गांधीनगर के जच्चा-बच्चा अस्पताल, दो की कठुआ, दो की सीडी अस्पताल जम्मू, दो की जीएमसी कठुआ, छह की जीएमसी राजौरी, एक की जिला अस्पताल ऊधमपुर, एक की सीएच ऊधमपुर, एक की जिला अस्पताल रामबन, एक की सीएचसी कंडी, एक की नारायणा अस्पताल कटड़ा, एक की जीएमसी डोडा, एक की सीएचसी कालाकोट, एक की सुपर स्पेशलिटी अस्पताल जम्मू में मौत हुई।

वहीं सात मरीजों को घर से मृत लाया घोषित किया गया। वहीं कश्मीर में तीन की स्किम्स सौरा, दो की श्री महाराजा हरि सिंह अस्पताल श्रीनगर, चार की जिला अस्पताल पुलवामा, एक की सीडी अस्पताल श्रीनगर, तीन की जेएलएनएम श्रीनगार, एक की स्किम्स बेमिना, दो की जीएमसी अनतंनागख् दो की सीएचसी कुपवाड़ा, और एक की जिला अस्पताल कुलगाम में मौत हुई। वहीं मरने वालों में 24 जम्मू जिले, दो ऊधमपुर, आठ राजौरी, एक डोडा, पांच कठुआ, तीन सांबा, एक पुंछ ओर दो रामबन जिले के रहने वाले थे।

वहीं कश्मीर में नौ श्रीनगर, पांच पुलवामा, दो कुपवाडा़, दो अनतंनाग, दो बांडीपोरा, पांच गांदरबल के रहने वाला था। इस महीने सिर्फ मेडिकल कालेज जम्मू में ही 205 मरीजों की मौत हो चुकी है। मरने वालों में एक एडवोकेट भी शामिल है।वहीं बुधवार को 4509 और मरीजों में संक्रमण की पुष्टि हुई। इनमें 2750 कश्मीर और 1769 जम्मू संभाग के हैं। कश्मीर संभाग में श्रीनगर जिले में सबसे अधिक 863, बारामुला में 377, बडगाम में 260, पुलवामा में 327, कुपवाड़ा में 81, अनतंनाग में 233 और कुलगाम में 199 मामले आए। वहीं जम्मू संभाग में जम्मू जिले में 621, ऊधमपुर में 146, राजौरी में 230, कठुआ में 193, सांबा में 105 और रियासी में 24 मरीज आए।

रिकार्ड 3603 हुए ठीक

जम्मू-कश्मीर में लगातार हो रही कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत के बीच बुध्वार को रिकार्ड 3603 मरीज स्वस्थ हुए। इससे पहले एक दिन में 3538 मरीज स्वस्थ हुए थे। स्वस्थ्य होने वाले मरीजों का एक दिन का यह सबसे बड़ा आंकड़ा है। अब तक 1,74,953 मरीज पूरी तरह से स्वस्थ हो चुके हैं।

chat bot
आपका साथी