Coronavirus: जम्मू-कश्मीर में कोरोना संक्रमण के 635 नए मामले दर्ज और 12 मौतें

केंद्र शासित प्रदेश जम्मू कश्मीर में कोरोना संक्रमण के मामलों में लगातार आ रही कमी से स्वास्थ्य विभाग और प्रशासन को राहत मिल रही है। इस समय प्रदेश के 20 जिलों में सक्रिय मरीजों की संख्या 11381 है। ऐसे में अस्पतालों में भी दबाव लगातार कम हो रहा है।

By Vikas AbrolEdited By: Publish:Wed, 16 Jun 2021 07:34 PM (IST) Updated:Wed, 16 Jun 2021 07:34 PM (IST)
Coronavirus: जम्मू-कश्मीर में कोरोना संक्रमण के 635 नए मामले दर्ज और 12 मौतें
केंद्र शासित प्रदेश जम्मू कश्मीर में कोरोना संक्रमण के मामलों में लगातार गिरावट का सिलसिला जारी रहा।

जम्मू, राज्य ब्यूरो। केंद्र शासित प्रदेश जम्मू कश्मीर में कोरोना संक्रमण के मामलों में लगातार आ रही कमी से स्वास्थ्य विभाग और प्रशासन को राहत मिल रही है। इस समय प्रदेश के 20 जिलों में सक्रिय मरीजों की संख्या 11381 है। ऐसे में अस्पतालों में भी दबाव लगातार कम हो रहा है।

प्रदेश के अस्पतालों में इस समय इलाज करवाने वालों की संख्या भी एक हजार के करीब है। जून महीने में संक्रमण से मौतों में भी कमी का सिलसिला जारी है। केंद्र शासित प्रदेश जम्मू कश्मीर में कोरोना संक्रमण के मामलों में लगातार गिरावट का सिलसिला जारी रहा।

बुधवार को जम्मू कश्मीर में कोरोना के 635 नए मामले सामने आए इनमें श्रीनगर जिला में 129, बारामूला में 64, बड़गाम में 76, पुलवामा में 27, कुपवाड़ा में 26, अनंतनाग में 49, बांडीपोरा में 23, गांदरबल में 17, पुलगांव में 23, कुलगाम में 23, शोपियां में 18, जम्मू में 54, उधमपुर में 22, राजौरी में 19, डोडा में 32, कठुआ में 16, सांबा में 3, किश्तवाड़ में 9, पुंछ में 14 और रामबन में 24 शामिल हैं।

जम्मू कश्मीर में कोरोना संक्रमित लोगों की कुल संख्या 309361 है जिसमें से 293763 स्वस्थ हो चुके हैं। जम्मू-कश्मीर में कोरोना संक्रमित के सक्रिय मामलों की संख्या 11381 है। बुधवार को 1649 लोग स्वस्थ हुए। अब तक जम्मू कश्मीर में 4217 लोगों की मौत हो चुकी है।

बुधवार को कोरोना संक्रमण से 12 लोगों की मौत हो गई जिसमें से जीएमसी डोडा में दो, जीएमसी राजाैरी में एक, जीएमसी जम्मू में 1, घरों में दो, जिला अस्पताल पुलवामा में एक, एसएमएचएस श्रीनगर अस्पताल में दो, जीएमसी अनंतनाग में एक ,जिला अस्पताल गांदरबल में एक और स्किमस बेमिना में एक शामिल है। बुधवार को जम्मू में एक, राजौरी में दो, डोडा में एक, किश्तवाड़ में एक, रामबन में एक, गांदरबल में एक, बड़गाम में एक, पुलवामा में एक, कुपवाड़ा में एक, अनंतनाग में दो लोगों की मौत हुई।

chat bot
आपका साथी