Coronavirus : जम्मू कश्मीर में 17 दिनों में 57 मरीजों की मौत, तेजी से बढ़ रहा मौत का ग्राफ

इस महीने के पहले 17 दिनों में ही 57 मरीजों की मौत हो चुकी है। यह इस वर्ष अब तक का सबसे बड़ा मौत का आंकड़ा है। जम्मू-कश्मीर में पहला मामला पिछले साल आठ मार्च को आया था। तीस जून तक सिर्फ 101 कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत हुई थी।

By Vikas AbrolEdited By: Publish:Sat, 17 Apr 2021 07:15 PM (IST) Updated:Sat, 17 Apr 2021 07:15 PM (IST)
Coronavirus : जम्मू कश्मीर में 17 दिनों में 57 मरीजों की मौत, तेजी से बढ़ रहा मौत का ग्राफ
इस साल जनवरी महीने में 53, फरवरी में मात्र 21 और मार्च में 37 मरीजों की मौत हुई।

जम्मू, राज्य ब्यूरो। जम्मू-कश्मीर में कोरोना संक्रमण के मामले ही नहीं बढ़ रहे हैं, बल्कि कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत का ग्राफ भी तेजी के साथ बढ़ा है। इस महीने के पहले 17 दिनों में ही 57 मरीजों की मौत हो चुकी है। यह इस वर्ष अब तक का सबसे बड़ा मौत का आंकड़ा है। जम्मू-कश्मीर में पहला मामला पिछले साल आठ मार्च को आया था। तीस जून तक सिर्फ 101 कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत हुई थी। जुलाई महीने में 276 मरीजों की मौत हुई जबकि अगस्त महीने में 326 मरीजों की मौत हुई। सितंबर महीने में सबसे अधिक 478 मरीजों की मौत हुई।

अक्टूबर महीनेे में संक्रमण के मामले कम होने लगे। इस महीने 297 मरीजों की मौत हुई। इसके बाद मौत का आंकड़ा लगातार कम हुआ। इस साल जनवरी महीने में 53, फरवरी में मात्र 21 और मार्च में 37 मरीजों की मौत हुई। लेकिन अब फिर से आंकड़ा बढ़ने लगा है।

कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर आने के बाद अब अप्रैल महीने में अभी तक 57 मरीजों की मौत हो चुकी है। जम्मू जिले में सबसे अधिक 16 मरीजों की मौत हुई जबकि श्रीनगर जिले में दूसरे नंबर पर 13 मरीजों की मौत हुई। पिछले साल यहां सौ मरीजों की मौत होने में 115 दिन का समय लगा था। वहीं अगर इस बार रफ्तार ऐसी ही रही तो इस बार तीस दिनों में ही सौ मरीजों की मौत हो जाएगी। इस कारण स्वास्थ्य विभाग और स्थानीय प्रशासन भी चिंतित है।

जम्मू-कश्मीर में 1145 और संक्रमित

जम्मू-कश्मीर में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़ने का सिलसिला जारी है। शनिवार को 1145 और मरीजों में संक्रमण की पुष्टि हुई। इन्हें मिलाकर अब तक जम्मू-कश्मीर में 1,45,166 लोग संक्रमित हो चुके हैं।वहीं तीन और कोरोना संकमित मरीजों की मौत होने से मरने वालों की संख्या 2051 हो गई है।

नेशनल हेल्थ मिशन से मिले आंकडें के अनुसार जम्मू-कश्मीर में आए कुल 1145 मामलों में से 642 कश्मीर और 503 जम्मू संभाग के हैं। इनमें 195 ट्रैवलर हैं। जम्मू संभाग में सबसे अधिक मामले जममू जिले में आएञ इस जिले में 264 लोगों में संक्रमण की पुष्टि हुई। इनमें 14 ट्रैवलर हैं। वहीं रियासी जिले में 80 संक्रमित आए। इनमें 75 मामले कटड़ा में आए। यह श्रद्धालु माता वैष्णो देवी तथा अन्य स्थानों पर आए थे। वहीं राजौरी जिले में 28 और ऊधमपुर में 17 मामले आए। कश्मीर में श्रीनगर जिले में सबसे अधिक 319 मामले आए। इनमें 47 ट्रैवलर हैं।

वहीं बारामुला जिले में 112 और बडगाम में पचास मामले आए। अन्य जिलों में भी अब मामले बढ़ रहे हैं।यही नहीं तीन कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत हुई। इनमें एक जम्मू जिले, एक पुलवामा और एक पुंछ जिले का रहने वाला था। अभी तक श्रीनगर जिले में सबसे अधिक 485 मरीजों की मौत हुई है। वहीं जम्मू जिले में 396 मरीजों की मौत हुई। इसके अलावा बाराुमला में 183 और बडगाम में 123 मरीजों की मौत हुई।अच्छी बात यह है कि शनिवार को भी 562 मरीज स्वस्थ हुए। इन्हें मिलाकर अब तक 1,31,353 मरीज पूरी तरह से स्वस्थ हो चुके हैं। 

chat bot
आपका साथी