Coronavirus: जम्मू-कश्मीर में कोरोना संक्रमण के 448 नए मामले दर्ज और 11 मौतें

केंद्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर में कोरोना संक्रमण के मामले लगातार कम हो रहे हैं लेकिन संक्रमित मरीजों की मौत का सिलसिला जारी है। वीरवार को 11 और मरीजों की मौत हो गई। इसे मिलाकर अब तक जम्मू-कश्मीर में 4284 मरीजों की मौत हो चुकी है।

By Vikas AbrolEdited By: Publish:Thu, 24 Jun 2021 07:28 PM (IST) Updated:Thu, 24 Jun 2021 07:28 PM (IST)
Coronavirus: जम्मू-कश्मीर में कोरोना संक्रमण के 448 नए मामले दर्ज और 11 मौतें
682 और मरीजों के स्वस्थ होने के साथ ही अब तक 3,02,655 मरीज पूरी तरह से स्वस्थ हो चुके हैं।

जम्मू,राज्य ब्यूरो। केंद्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर में कोरोना संक्रमण के मामले लगातार कम हो रहे हैं लेकिन संक्रमित मरीजों की मौत का सिलसिला जारी है। वीरवार को 11 और मरीजों की मौत हो गई। इसे मिलाकर अब तक जम्मू-कश्मीर में 4284 मरीजों की मौत हो चुकी है।

वहीं पिछले 24 घंटों में 448 और लोगों में संक्रमण की पुष्टि होने से अभी तक 3,13,476 लोग संक्रमित हो चुके हैं। अच्छी बात यह है कि 682 और मरीजों के स्वस्थ होने के साथ ही अब तक 3,02,655 मरीज पूरी तरह से स्वस्थ हो चुके हैं। नेशनल हेल्थ मिशन के आंकड़ों के अनुसार वीरवार को 11 मरीजों की मौत हुई। इनमें दो की जीएमसी डोडा, एक की जीएमसी राजौरी, एक की एमएच अखनूर, एक की एमएच सतवारी, एक की एसएमजीएस अस्पताल जम्मू, एक की सीएचसी मेंढर, एक की स्किम्स सौरा, एक की एसएमएचएस श्रीनगर, एक की स्किम्स बेमिना और एक की जीएमसी बारामुला में मौत हुई।

मरने वालों में आठ जम्मू संभाग और तीन कश्मीर संभाग के रहने वाले थे। जम्मू संभाग में तीन जम्मू जिले, एक राजौरी, दो डोडा, एक पुंछ ओर एक रामबन जिले का रहने वाला था। वहीं कश्मीर में एक श्रीनगर, एक बारामुला और एक बडगाम का रहने वाला था। अभी तक जम्मू जिले में सबसे अधिक 1130 मरीजों की मौत हो चुकी है वहीं दूसरे नबंर पर श्रीनगर जिले में 824 मरीजों की मौत हुई है।

आंकड़ों के अनुसार वीरवार को आए 448 मामलों मेें से 183 जम्मू संभाग और 265 कश्मीर संभाग के हैं। जम्मू संभाग में जम्मू में 20, ऊधमपुर में 13, राजौरी 19, डोडा में 23, कठुआ में आठ, सांबा में पांच लोग संक्रमित हुए। वहीं कश्मीर में श्रीनगर में 95, बारामुला में 32, बडगाम में 18, पुलवामा में 30 और अनतंनाग में 36 लोग संक्रमित मिले। वहीं अच्छी बात यह है कि मरीज लगातार स्वस्थ हो रहे हैं। अब 6537 मरीज ही सक्रिय रह गए हैं।

chat bot
आपका साथी