Jammu Kashmir: प्रदेश में 40 प्रोसिक्यूटिंग आफिसर्स हुए पदोन्नत

गृह विभाग ने चीफ प्रोसिक्यूटिंग आफिसर्स व सीनियर प्रोसिक्यूटिंग आफिसर्स की पदोन्नति का आदेश जारी किया है। आदेशानुसार 13 चीफ प्रोसिक्यूटिंग आफिसर्स को पदोन्नत कर डिप्टी डायरेक्टर बनाया गया है जबकि 27 सीनियर प्रोसिक्यूटिंग आफिसर्स को पदोन्नत कर चीफ प्रोसिक्यूटिंग आफिसर्स नियुक्त किया गया है।

By Vikas AbrolEdited By: Publish:Sat, 17 Apr 2021 03:27 PM (IST) Updated:Sat, 17 Apr 2021 03:27 PM (IST)
Jammu Kashmir: प्रदेश में 40 प्रोसिक्यूटिंग आफिसर्स हुए पदोन्नत
आदेशानुसार 13 चीफ प्रोसिक्यूटिंग आफिसर्स को पदोन्नत कर डिप्टी डायरेक्टर बनाया गया है

जम्मू, जेएनएफ :  गृह विभाग ने चीफ प्रोसिक्यूटिंग आफिसर्स व सीनियर प्रोसिक्यूटिंग आफिसर्स की पदोन्नति का आदेश जारी किया है। आदेशानुसार 13 चीफ प्रोसिक्यूटिंग आफिसर्स को पदोन्नत कर डिप्टी डायरेक्टर बनाया गया है जबकि 27 सीनियर प्रोसिक्यूटिंग आफिसर्स को पदोन्नत कर चीफ प्रोसिक्यूटिंग आफिसर्स नियुक्त किया गया है।

जिन चीफ प्रोसिक्यूटिंग आफिसर्स को पदोन्नत कर डिप्टी डायरेक्टर बनाया गया है, उनमें खालिद मुजफ्फर जॉन, मोहम्मद अशरफ बख्शी, दाऊद अहमद, इंद्रजीत लाल, लईक अहमद डार, ऐजाज अहमद भट्ट, सुनीता करगोत्रा, काजी अब्दुल कयूम, जावेद इकबाल, भूपेंद्र सिंह, मोहम्मद शफी, मुश्ताक अहमद व सतीश कुमार शामिल है।

इसके अलावा जिन सीनियर प्रोसिक्यूटिंग आफिसर्स को पदोन्नत कर चीफ प्रोसिक्यूटिंग आफिसर्स बनाया गया है, उनमें अजय कुमार, मोहम्मद सलीम, विजय सूदन, अनिल कुमार गंडोत्रा, सैयद जहांगीर अहमद, रंजीव कुमार, मंजर ख़ैयाम, राजेश शर्मा, हिमांशु परकाश, सफत अहमद, नाजीव हुसैन, जितेंद्र कुमार आनंद, ऐजाज अहमद नाजर, मोहम्मद अमीर, रोहित गुप्ता, अनिल जम्वाल, सैयद सरीर अहमद, तैमूर जहांगीर खान, कौशल कुमार कोतवाल, बंधना जम्वाल, अब्दुल राशिद, सैयद मुश्ताक अहमद, तशीम बशीर, साजिद हुसैन भट्ट, मोहम्मद रफीक, सुहैब अशरफ तथा जिया उर रहमान खान शामिल है।

chat bot
आपका साथी