Jammu Kashmir: राकेश पंडिता के स्वजन को 40 लाख की राहत राशि दी जाएगी

उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने शनिवार को भाजपा नेता व त्राल म्युनिसिपल कमेटी के चेयरमैन दिवंगत राकेश पंडिता के रूपनगर स्थित घर जाकर शोक संतप्त परिवार के प्रति संवेदना जताई। उन्होंने पीड़ित परिवार को 40 लाख की राहत राशि देने की घोषणा की।

By Vikas AbrolEdited By: Publish:Sun, 13 Jun 2021 08:31 AM (IST) Updated:Sun, 13 Jun 2021 08:31 AM (IST)
Jammu Kashmir: राकेश पंडिता के स्वजन को 40 लाख की राहत राशि दी जाएगी
दो जून को राकेश की आतंकियों ने उसके दोस्त के घर पर हत्या कर दी थी।

जम्मू, राज्य ब्यूरो : उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने शनिवार को भाजपा नेता व त्राल म्युनिसिपल कमेटी के चेयरमैन दिवंगत राकेश पंडिता के रूपनगर स्थित घर जाकर शोक संतप्त परिवार के प्रति संवेदना जताई। उन्होंने पीड़ित परिवार को 40 लाख की राहत राशि देने की घोषणा की। गौरतलब है कि दो जून को राकेश की आतंकियों ने उसके दोस्त के घर पर हत्या कर दी थी।

उपराज्यपाल ने कहा कि मामले की उच्च स्तरीय जांच की जा रही है

उपराज्यपाल ने कहा कि दुख की इस घड़ी में प्रशासन दिवंगत के परिवार के साथ खड़ा है। उन्होंने पीडि़त परिवार को आश्वासन दिया कि पंडिता की हत्या की वारदात को अंजाम देने वालों को बख्शा नहीं जाएगा और कड़ी कार्रवाई की जाएगी। उपराज्यपाल ने कहा कि मामले की उच्च स्तरीय जांच की जा रही है। उपराज्यपाल के साथ उनके प्रमुख सचिव नितेश्वर कुमार, जम्मू के डिवीजनल कमिश्नर राघव लंगर, जम्मू के डिप्टी कमिश्नर अंशुल गर्ग भी थे।  

बंदूक उठाने से समाधान नहीं : महबूबा

श्रीनगर : पीडीपी की अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती ने कहा कि बंदूक उठाने से किसी मुद्दे का समाधान नहीं हो सकता, केवल बातचीत के जरिए ही मुद्दे सुलझाए जा सकते हैं।

केवल बातचीत के जरिए ही प्रत्येक मुद्दे का हल निकाला जा सकता है

महबूबा ने बारामुला जिले में कहा, कि इस तरह के हमले कश्मीर के लोगों को बदनाम करते हैं। जिसका परिणाम यह होता है कि आतंकवाद के नाम पर घाटी में और अधिक सुरक्षाबलों की तैनाती की जाती है। मेरा मानना है कि केवल बातचीत के जरिए ही प्रत्येक मुद्दे का हल निकाला जा सकता है।

chat bot
आपका साथी