जम्मू-कश्मीर के प्रोफेशनल कालेजों में लद्दाख के विद्यार्थियों के लिए 4 प्रतिशत सीटें आरक्षित

कमेटी की सिफारिश पर जम्मू कश्मीर के प्रोफेशनल कालेजों की चार प्रतिशत सीटैं लद्दाख के विद्यार्थियों के लिए आरक्षित करने का फैसला किया गया।

By Rahul SharmaEdited By: Publish:Wed, 05 Aug 2020 03:34 PM (IST) Updated:Wed, 05 Aug 2020 03:34 PM (IST)
जम्मू-कश्मीर के प्रोफेशनल कालेजों में लद्दाख के विद्यार्थियों के लिए 4 प्रतिशत सीटें आरक्षित
जम्मू-कश्मीर के प्रोफेशनल कालेजों में लद्दाख के विद्यार्थियों के लिए 4 प्रतिशत सीटें आरक्षित

जम्मू, राज्य ब्यूरो: केंद्र शासित प्रदेश जम्मू कश्मीर के प्रोफेशनल कालेजों में लद्दाख के विद्यार्थियों के लिए चार प्रतिशत सीटें आरक्षित कर दी गई है। अकादमिक सत्र 2020-21 के लिए लद्दाख के विद्यार्थियों के लिए 24 इंजीनियरिंग सीटें और 35 मेडिकल सीटों को आरक्षित किया गया है।

जम्मू-कश्मीर के मुख्य सचिव बीवीआर सुब्रामण्यम की अध्यक्षता में हुई बैठक में लद्दाख के विद्यार्थियों के लिए सीटें आरक्षित करने का फैसला किया गया। यह सीटें जम्मू-कश्मीर आरक्षण कानून और नियमों के तहत आरक्षित की गई है। केंद्र शासित प्रदेश लद्दाख में प्रोफेशनल संस्थानों के न होने के कारण यह कदम उठाया गया है। भारत सरकार ने मामले पर विचार विमर्श करने के लिए सलाहकार कमेटी का गठन किया था। कमेटी की सिफारिश पर जम्मू कश्मीर के प्रोफेशनल कालेजों की चार प्रतिशत सीटैं लद्दाख के विद्यार्थियों के लिए आरक्षित करने का फैसला किया गया।

जम्मू-कश्मीर के इंजीनियरिंग कालेजों से 24 सीटें और मेडिकल कालेजों से 35 सीटों को कम किया जाएगा। मुख्य सचिव ने सामान्य प्रशासनिक विभाग से कहा कि वह लद्दाख प्रशासन को इस संबंध में सूचित कर दें। मुख्य सचिव ने बोर्ड आफ प्रोफेशनल एंट्रेंस एग्जामिनेशन को निर्देश दिए है कि वह दाखिला और आरक्षण नीति संबंधी जानकारी लद्दाख प्रशासन को दे।

chat bot
आपका साथी