Coronavirus: जम्मू-कश्मीर में 4 लोगों की मौत, कोरोना संक्रमण के 444 नए मामले सामने आए

केंद्र शासित प्रदेश जम्मू कश्मीर में कोरोना संक्रमण के मामलों में लगातार कमी का सिलसिला जारी है। बुधवार को जम्मू कश्मीर में कोरोना संक्रमण के 444 नए मामले सामने आए।कोरोना से मौतों की संख्या भी कम हुई है। जम्मू कश्मीर में 4 लोगों की कोरोना संक्रमण से मौत हो गई।

By Vikas AbrolEdited By: Publish:Wed, 23 Jun 2021 08:37 PM (IST) Updated:Wed, 23 Jun 2021 08:37 PM (IST)
Coronavirus: जम्मू-कश्मीर में 4 लोगों की मौत, कोरोना संक्रमण के 444 नए मामले सामने आए
जम्मू कश्मीर में कोरोना संक्रमित हुए लोगों की संख्या 313028 पहुंच गई है।

जम्मू, राज्य ब्यूरो । केंद्र शासित प्रदेश जम्मू कश्मीर में कोरोना संक्रमण के मामलों में लगातार कमी का सिलसिला जारी है। बुधवार को जम्मू कश्मीर में कोरोना संक्रमण के 444 नए मामले सामने आए।

इनमें श्रीनगर जिला में 98, बारामुला में 34, बड़गाम में 40, पुलवामा में 19, कुपवाड़ा में 25, अनंतनाग में 40, बांडीपोरा में 17, गांदरबल में 19, कुलगाम में 11, शोपियां में 3, जम्मू में 20, ऊधमपुर में 9, राजौरी में 23, डोडा में 25, कठुआ में 6, सांबा में 3, किश्तवाड़ में 9, पुंछ में 17, रामबन में 8 और रियासी में 18 मामले सामने आए।

कोरोना से मौतों की संख्या भी कम हुई है। बुधवार को जम्मू कश्मीर में 4 लोगों की कोरोना संक्रमण से मौत हो गई। इनमें जम्मू के जीएमसी में 1, घर में 1, एसएमएचएस श्रीनगर में 1 और जीएमसी अनंतनाग में 1 की मौत हो गई। जम्मू कश्मीर में कोरोना संक्रमित हुए लोगों की संख्या 313028 पहुंच गई है।

सक्रिय मामलों की संख्या 6782 है। बुधवार को 839 लोग स्वस्थ हुए। अब तक 4273 लोगों की मौत हो चुकी है। कोरोना पर अंकुश पाने के लिए वैक्सीनेशन का अभियान तेजी के साथ जारी है। जम्मू कश्मीर के आठ जिले में हालात सुधरने पर वीकेंड कर्फ्यू पहले ही समाप्त किया जा चुका है। अन्य जिलों में भी हालात सुधर रहे है।

chat bot
आपका साथी