Coronavirus: जम्मू कश्मीर में कोरोना के 3674 नए मामले और 63 की मौत, पिछले 24 घंटों में रिकॉर्ड 4140 मरीज हुए स्वस्थ

जम्मू-कश्मीर में कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। शनिवार को 63 और कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत हो गई। इसके साथ ही अब तक मरने वाले मरीजों की संख्या 3090 हो गई है।

By Vikas AbrolEdited By: Publish:Sat, 15 May 2021 09:20 PM (IST) Updated:Sat, 15 May 2021 09:30 PM (IST)
Coronavirus: जम्मू कश्मीर में कोरोना के 3674 नए मामले और 63 की मौत, पिछले 24 घंटों में रिकॉर्ड 4140 मरीज हुए स्वस्थ
पहली बार एक दिन में चार हजार से अधिक मरीज स्वस्थ हुए हैं।

जम्मू, राज्य ब्यूरो । जम्मू-कश्मीर में कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। शनिवार को 63 और कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत हो गई। इसके साथ ही अब तक मरने वाले मरीजों की संख्या 3090 हो गई है। वहीं 3674 और लोगों में संक्रमण की पुष्टि होने के साथ ही अब तक 2,40,467 लोग अब तक संक्रमित हो चुके हैं।

नेशनल हेल्थ मिशन से मिले आंकड़ों के अनुसार, शनिवार को 63 मरीजों की मौत हो गई। इनमें 11 मरीजों की मौत राजकीय मेडिकल कॉलेज जम्मू में मौत हुई जबकि एक की सीडी अस्पताल जम्म्मू, छह की जीएमसी राजौरी, एक की जीएमसी लुधियाना, एक की जिला अस्पताल ऊधमपुर, दो की आचार्य श्री चंद्र कालेज आफ मेडिकल सांइसेस जम्मू, दो की जिला अस्पताल रामबन, एक की जिला अस्पताल पुंछ, दो की नारायणा अस्पताल, एक की एमएच अखनूर, एक की एमएच पठानकोट, एक की सीएचसी हीरानगर, एक की सीएचसी सुंदरबनी, एक की आकाश अस्पताल दिल्ली में मौत हुई। पांच मरीजों को घर से लाया मृत घोषित किया गया।

वहीं कश्मीर में तीन की स्किम्स बेमिना, तीन की स्किम्स सौरा, पांच की श्री महाराजा हरि सिंह अस्पताल श्रीनगर, चार की जिला अस्पताल पुलवामा, दो की जिला अस्पताल कुलगाम, तीन की जीएमसी अनतंनाग, एक की सीडी अस्पताल श्रीनगर, एक की जेएलएनएम श्रीनगर, एक की सीएचसी कुपवाड़ा, एक की एसडीएच टंगमर्ग, एक की बिजबेहाडा और एक की बांडीपोरा में मौत हुई।मरने वालों में 37 जम्मू संभाग और 36 कश्मीर संभाग के रहने वाले थे। जम्मू संभाग में 22 जम्मू जिले, दो ऊधमपुर, छह राजौरी, एक कठुआ, चार पुंछ और दो रामबन के रहने वाले थे।

उधर कश्मीर में दस श्रीनगर, दो बारामुला, दो बडगाम, चार पुलवामा, एक कुपवाड़ा, तीन अनतंनाग, एक बांडीपोरा और तीन कुलगाम में हुई। वहीं शनिवार को आए 3674 संक्रमितों में से 1728 जम्मू संभाग और 1949 कश्मीर संभाग के थे। जममू संभाग में सबसे अधिक 621 मामले जम्मू जिले, 163 ऊधमपुर, 250 राजौरी, 137 कठुआ, 145 सांबा, 102 पुंछ और 122 रियासी जिले में आए। वहीं कश्मीर संभाग में 404 श्रीनगर जिले, 262 बडगाम, 199 अनतंनाग और 390 पुलवामा जिले में आए।

रिकॉर्ड 4140 मरीज हुए स्वस्थ

एक ओर जहां संक्रमितों की संख्या बढ़ रही है। वहीं स्वस्थ होने वाले मरीजों की संख्या भी लगातार बढ़ रही है। इस महीने पहली बार संक्रमितों से अधिक मरीज स्वस्थ हुए हैं। नेशनल हेल्थ मिशन के आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटों में 4140 मरीज स्वस्थ हुए हैं। यह एक दिन में स्वस्थ होने वालों का सबसे अधिक आंकड़ा है। पहली बार एक दिन में चार हजार से अधिक मरीज स्वस्थ हुए हैं। शनिवार को संक्रमित होने वालों की संख्या मात्र 3674 ही थी। वहीं अब तक 1,85,902 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। इस महीने अभी तक 38 हजार मरीज स्वस्थ हो चुके हैं।

chat bot
आपका साथी