जम्मू-कश्मीर में जनवरी 2020 से अब तक 351 आतंकियों का किया सफाया

आइजीपी ने कहा कि वर्ष 2020 में कश्मीर में पुलिस ने विभिन्न सुरक्षा एजेंसियों के साथ मिलकर अलग-अलग मुठभेड़ों में 207 आतंकी मार गिराए थे। बीते वर्ष सिर्फ एक नागरिक क्रास फायरिंग की चपेट में आकर मारा गया था।

By Vikas AbrolEdited By: Publish:Thu, 25 Nov 2021 10:15 AM (IST) Updated:Thu, 25 Nov 2021 10:15 AM (IST)
जम्मू-कश्मीर में जनवरी 2020 से अब तक 351 आतंकियों का किया सफाया
उन्होंने कहा कि इस वर्ष अब तक 144 आतंकी मारे गए हैं।

श्रीनगर, राज्य ब्यूरो। कश्मीर घाटी में पहली जनवरी 2020 के बाद से अब तक विभिन्न मुठभेड़ों में 351 आतंकी मारे गए हैं। इस दौरान क्रास फायरिंग की चपेट में आने से तीन नागरिकों की भी मौत हुई है। यह जानकारी आइजीपी कश्मीर विजय कुमार ने दी।

श्रीनगर में पुलिस के साथ मुठभेड़ में टीआरएफ के तीन आतंकियों के मारे जाने के बाद एक बातचीत में उन्होंने कहा कि इस वर्ष अब तक 144 आतंकी मारे गए हैं। इस दौरान दो नागरिक भी क्रास फायरिंग की चपेट में आकर मारे गए हैं। अलबत्ता, उन्होंने यह नहीं बताया कि क्रास फायरिंग में मारे गए दो नागरिक वही हैं, जो हैदरपोरा में 15 नवंबर को हुई मुठभेड़ में मारे गए थे और उन्हें उस समय आतंकियों का मददगार बताया गया था।

आइजीपी ने कहा कि वर्ष 2020 में कश्मीर में पुलिस ने विभिन्न सुरक्षा एजेंसियों के साथ मिलकर अलग-अलग मुठभेड़ों में 207 आतंकी मार गिराए थे। बीते वर्ष सिर्फ एक नागरिक क्रास फायरिंग की चपेट में आकर मारा गया था। उन्होंने कहा कि पहली जनवरी 2020 से अब तक घाटी में 351 आतंकी मारे गए हैं और तीन नागरिक क्रास फायरिंग में मारे गए हैं। उन्होंने कहा कि अगर बीते तीन दशकों से कश्मीर में जारी आतंकी हिंसा का जिक्र करें तो क्रास फायरिंग में मरने वाले आतंकियों की संख्या बीते दो वर्षों में सबसे कम है।

chat bot
आपका साथी