भारतीय चुनाव आयोग के निर्देश पर 34 अधिकारियों के तबादले

राज्य ब्यूरो, जम्मू : लोकसभा चुनाव की तैयारियों के बीच भारतीय चुनाव आयोग के निर्देश पर र

By JagranEdited By: Publish:Wed, 20 Feb 2019 02:33 AM (IST) Updated:Wed, 20 Feb 2019 02:33 AM (IST)
भारतीय चुनाव आयोग के निर्देश पर 34 अधिकारियों के तबादले
भारतीय चुनाव आयोग के निर्देश पर 34 अधिकारियों के तबादले

राज्य ब्यूरो, जम्मू : लोकसभा चुनाव की तैयारियों के बीच भारतीय चुनाव आयोग के निर्देश पर राज्यपाल प्रशासन ने 34 अधिकारियों के तबादले और तैनाती की है। इनमें 10 भारतीय प्रशासनिक अधिकारी (आइएएस) और 24 कश्मीर प्रशासनिक सेवा (केएएस) के अधिकारी शामिल हैं।

आइएएस अधिकारियों में बांडीपोरा के डिप्टी कमिश्नर शाहिद इकबाल चौधरी का तबादला कर उन्हें श्रीनगर का नया डिप्टी कमिश्नर नियुक्त किया गया है। डायरेक्टर एरिया प्ला¨नग और योजना, विकास और निगरानी विभाग के विशेष सचिव कुमार राजीव रंजन का तबादला कर उन्हें मेट्रोपॉलीटियन रेगुलेटरी अथारिटी जम्मू का अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी बनाया गया है। सैयद आबिद रशीद शाह को पुलवामा का डिप्टी कमिश्नर नियुक्त किया गया है। ऊधमपुर के डीसी र¨वद्र कुमार का तबादला कर उन्हें जम्मू कश्मीर आइटी इंफ्रास्ट्रक्चर कंपनी का प्रबंध निदेशक बनाया गया है।

गांदरबल के डीसी पियूष ¨सगला का तबादला कर उन्हें कठुआ का डीसी बनाया गया है। कारगिल के डीसी विकास कुंडल का तबादला कर उन्हें मेट्रोपॉलीटियन रेगुलेटरी अथारिटी श्रीनगर का अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी नियुक्त किया गया है। डोडा के डीसी अंशुल गर्ग का तबादला कर उन्हें कुपवाड़ा का डीसी नियुक्त किया गया है। रियासी के डीसी डोईफोड सागर दत्तात्रेय का तबादला कर उन्हें डीसी डोडा नियुक्त किया गया है। एसडीएम उड़ी बसीर-उल-हक चौधरी को पदोन्नति देकर डिप्टी कमिश्नर कारगिल बनाया गया है। एसडीएम खलतसी सचिन कुमार वैश्य को पदोन्नति देकर लेह का एडिशनल डिप्टी कमिश्नर नियुक्त किया गया है।

केएएस अधिकारियों में हॉस्पिटेलिटी एंड प्रोटोकॉल विभाग के डायरेक्टर हशमत अली खान का तबादला कर उन्हें डीसी गांदरबल बनाया गया है। खाद्य, आपूर्ति और उपभोक्ता मामलों के विभाग के डायरेक्टर अमित शर्मा का तबादला कर उन्हें पर्यटन विभाग का विशेष सचिव नियुक्त किया गया है। बिलाल अहमद भट्ट को डेपुटेशन पर जम्मू कश्मीर स्टेट रोड ट्रांसपोर्ट कारपोरेशन का प्रबंध निदेशक, रोहित खजूरिया को ऊधमपुर का डीसी, वीर जी हंगलू को अर्बन लोकल बॉडीज जम्मू का डायरेक्टर, डॉ. नसीर अहमद नक्काश को डायरेक्टर एरिया प्ला¨नग, शबनम कामली को मिशन डायरेक्टर आइसीडीएस जम्मू कश्मीर, डॉ. गुलाम नबी इट्टू को डीसी बारामुला, लीना पाधा को डायरेक्टर रूरल सेनीटेशन जम्मू कश्मीर, राजेंद्र ¨सह तारा को वित्तीय आयुक्त राजस्व जम्मू कश्मीर के कार्यालय में संयुक्त वित्तीय आयुक्त नियुक्त किया गया है।

गुलजार अहमद डार को सूचना विभाग का नया निदेशक नियुक्त किया गया है। ज¨तद्र ¨सह को खाद्य, आपूर्ति और उपभोक्ता मामलों के विभाग का डायरेक्टर, तारिक अहमद जरगर को हास्पिटेलिटी एंड प्रोटोकॉल विभाग का डायरेक्टर, गुलाम अहमद डार को सर्वे एंड लैंड रिकॉर्ड जम्मू कश्मीर का कमिश्नर, मनमोहन ¨सह को डायरेक्टर कमांड एरिया डेवलपमेंट जम्मू, रियाज अहमद वानी को डायरेक्टर सेरीकल्चर जम्मू कश्मीर, खालिद जहांगीर को डीसी अनंतनाग, महमूद अहमद शाह को डायरेक्टर इंडस्ट्रीज एंड कॉमर्स कश्मीर नियुक्त किया गया।

शाहबाज मिर्जा को डीसी बांडीपोरा, मोहम्मद यूनुस मलिक को डायरेक्टर स्कूल एजूकेशन कश्मीर, मैथोरा मासूम को एडिशनल डायरेक्टर स्किमस श्रीनगर, इंदू कंवल चिब को डीसी रियासी, अब्दुल हाफिज शाह को डायरेक्टर फ्लोरीकल्चर कश्मीर, से¨रग मुटुप को एसडीएम खलतसी नियुक्त किया गया है।

chat bot
आपका साथी