Coronavirus: जम्मू कश्मीर में 24 घंटों में 3027 संक्रमित, 60 की मौत

जम्मू-कश्मीर में कोरोना संक्रमण के मामले अब लगातार कम हो रहे हैं। लेकिन मरीजों की मौत का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। शुक्रवार को जहां 3027 लोग संक्रमित आए। वहीं मरने वालों का आंकड़ा फिर साठ हो गया।

By Vikas AbrolEdited By: Publish:Fri, 14 May 2021 08:13 PM (IST) Updated:Fri, 14 May 2021 08:13 PM (IST)
Coronavirus: जम्मू कश्मीर में 24 घंटों में 3027 संक्रमित, 60 की मौत
अच्छी बात यह है कि 3814 मरीज स्वस्थ हुए हैं।

जम्मू. राज्य ब्यूरो : जम्मू-कश्मीर में कोरोना संक्रमण के मामले अब लगातार कम हो रहे हैं। लेकिन मरीजों की मौत का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। शुक्रवार को जहां 3027 लोग संक्रमित आए। वहीं मरने वालों का आंकड़ा फिर साठ हो गया। चार दिनों में यह तीसरी बार है जब एक दिन में साठ या इससे अधिक मरीजों की मौत हुई है। वहीं अच्छी बात यह है कि 3814 मरीज स्वस्थ हुए हैं। एक दिन में स्वस्थ होने वाले मरीजों में सबसे अधिक आंकड़ा है।

नेशनल हेल्थ मिशन से मिले आंकड़ों के अनुसार, शुक्रवार को 3027 लोगों में संक्रमण की पुष्टि हुई। इनमें 1516 कश्मीर और 1511 जम्मू संभाग में हैं। इस महीने संक्रमित होने वालों का यह सबसे कम आंकड़ा है। वहीं कई दिनों के बाद श्रीनगर जिले में मात्र 379 लोग ही संक्रमित आए। इसके अलावा बारामुला में 124, बडगाम में 308, पुलवामा में 167, कुपवाड़ा में 140, बांडीपोरा में 100 लोग संक्रमित मिले। वहीं जम्मू संभाग में जम्मू जिले में सबसे अधिक 534, ऊधमपुर में 221, राजौरी में 138, कठुआ में 197और सांबा में 154 मामले आए।

वहीं शुक्रवार को एक बार फिर से 60 कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत हो गई। इनमें 22 मरीजों की मौत राजकीय मेडिकल कालेज अस्पताल जम्मू, दो की गांधीनगर अस्पताल, तीन की मेडिकल कालेज कठुआ, दो की जीएमसी डोडा, दो की एस्काम जम्मू, एक की जिला अस्पताल सांबा, एक की जिला अस्पताल पुंछ, तीन की नारायणा अस्पताल कटड़ा में मौत हुई। वहीं तीन मरीजों को घरों से लाया मृत घोषित किया गया।

कश्मीर में दो मरीजों की मौत स्किम्स बेमिना, तीन की स्किम्स सौरा, एक की एसएमएचएस श्रीनगर, दो की जिला अस्पताल पुलवामा, एक की जिला अस्पताल कुलगाम, चार की जीएमसी अनतंनाग, तीन की जीएमसी बारामुला, एक की जेएलएनएम श्रीनगर, तीन की सीएचसी कुपवाड़ा और एक की बांडीपोरा में मौत हुई। शुक्रवार को हुई मौतों में 39 मौतें जम्मू संभाग और 21 मौतें कश्मीर संभाग में हुई।

जम्मू में मरने वालों में आयुर्वेद विभाग के एक सेवानिवृत्त डाक्टर एमएल शर्मा भी शामिल है। वीरवार रात को उनकी जीएमसी जम्मू में मौत हुई थी। वहीं मरने वालों में 22 जम्मू जिले, चार ऊधमपुर, एक डोडा, तीन कठुआ, तीन सांबा, चार पुंछ और दो रामबन जिले के रहने वाले थे। वहीं कश्मीर में पांच श्रीनगर, तीन बारामुला, एक बडगाम, दो पुलवामा, तीन कुपवाड़ा, तीन अनतंनाग, एक बांडीपाेरा, एक गांदरबल ओर दो कुलगाम के रहने वाले थे। अभी तक जम्मू जिले में सबसे अधिक 758 मरीजों की मौत हो चुकी है जबकि श्रीनगर जिले में दूसरे नंबर पर 651 मरीजों की मौत हुई।

chat bot
आपका साथी