Jammu Kashmir प्रशासनिक सेवा के 30 अधिकारी जाएंगे प्रशिक्षण पर, एक अधिकारी का तबादला

सामान्य प्रशासनिक विभाग की तरफ से जारी आदेश के तहत अधिकारियों को जम्मू कश्मीर इंस्टीट्यूट आफ मैनेजमेंट एंड पब्लिक एडमनिस्ट्रेशन एंड रूरल डेवलपमेंट के जरिए कार्य क्षमता कार्यक्रम का प्रशिक्षण दिया जाएगा। इसका आयोजन केंद्र सरकार का पर्सनल एंड ट्रेनिंग विभाग करेगा।

By Lokesh Chandra MishraEdited By: Publish:Wed, 08 Dec 2021 03:50 PM (IST) Updated:Wed, 08 Dec 2021 03:50 PM (IST)
Jammu Kashmir प्रशासनिक सेवा के 30 अधिकारी जाएंगे प्रशिक्षण पर, एक अधिकारी का तबादला
प्रशिक्षण नेशनल सेंटर फार गुड गवर्नेंस देहरादून में 13 दिसंबर से 25 दिसंबर तक चलेगा।

जम्मू, राज्य ब्यूरो : जम्मू कश्मीर प्रशासनिक सेवा के तीस वरिष्ठ अधिकारियों को क्षेत्रीय प्रशासन में कार्य क्षमता कार्यक्रम के लिए डेपुटेशन पर भेजने को मंजूरी दी गई है। सामान्य प्रशासनिक विभाग की तरफ से जारी आदेश के तहत अधिकारियों को जम्मू कश्मीर इंस्टीट्यूट आफ मैनेजमेंट एंड पब्लिक एडमनिस्ट्रेशन एंड रूरल डेवलपमेंट के जरिए कार्य क्षमता कार्यक्रम का प्रशिक्षण दिया जाएगा। इसका आयोजन केंद्र सरकार का पर्सनल एंड ट्रेनिंग विभाग करेगा।

प्रशिक्षण नेशनल सेंटर फार गुड गवर्नेंस देहरादून में 13 दिसंबर से 25 दिसंबर तक चलेगा। अधिकारियों में रूखसाना गनी, मोहम्मद अकबर वानी, शेख अरशद आयूब, मंजूर अहमद कादरी, बबीला रकवाल, बशीर अहमद खान, रुबीना कौसर, सुबरा शर्मा, मथूरा मासूम, सुदर्शन कुमार, राकेश कुमार सरांगल, अब्दुल रशीद वार, मोहम्मद शाहिद सलीम डार, मुफ्ती एम फरीद उद्दीन, नसीम जावेद, गुलजार अहमद डार, रवि शंकर शर्मा, पंकज मगोत्रा, मंजूर अहमद भट्ट, मनीषा सरीन, मोहम्मद युनूस मलिक, राम सेवक, राज कुमार, रिफ्त कोहली, मोहम्मद मुमताज अली, पूर्णिमा मित्तल, विकास गुप्ता, पवन कुमार शर्मा और तस्द्दुक हुसैन मलिक शामिल हैं।

इसी बीच खादी विलेज एंड इंडस्ट्री बोर्ड (केवीआइबी) तके सचिव और मुख्य कार्यकारी अधिकारी अतुल शर्मा का तबादला कर उन्हें नई नियुक्ति के लिए इंडस्ट्री एंड कामर्स विभाग में भेजा गया हैं। यह आदेश सामान्य प्रशासनिक विभाग ने जारी किया है। ज्ञात रहे कि प्रशासनिक विभाग समय समय पर इस तरह के क्षमता विस्तार प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयाेजन करवाता रहता है ताकि प्रशासनिक कार्यों को आधुनिकतम बनाया जा सके।इससे प्रशासनिक काम काज को और बेहतर ढंग से संचालित करने और आम लोगों को आ रही नई नई चुनौतियों को समझते हुए काम करने में आसानी होती है।

chat bot
आपका साथी