Black Fungus: जम्मू-कश्मीर में ब्लैक फंगस के 27 मामले, अब तक 80 फीसद से अधिक लोगों का टीकाकरण

केंद्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर में ब्लैक फंगस के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। वीरवार को एक और मरीज में ब्लैक फंगस की पुष्टि होने से अब तक 27 मरीजों में ब्लैक फंगस हो चुका है। इनमें से पांच मरीजों की मौत हो चुकी है।

By Vikas AbrolEdited By: Publish:Thu, 24 Jun 2021 08:36 PM (IST) Updated:Thu, 24 Jun 2021 08:36 PM (IST)
Black Fungus: जम्मू-कश्मीर में ब्लैक फंगस के 27 मामले, अब तक 80 फीसद से अधिक लोगों का टीकाकरण
अब तक 27 मरीजों में ब्लैक फंगस हो चुका है। इनमें से पांच मरीजों की मौत हो चुकी है।

जम्मू, राज्य ब्यूरो । केंद्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर में ब्लैक फंगस के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। वीरवार को एक और मरीज में ब्लैक फंगस की पुष्टि होने से अब तक 27 मरीजों में ब्लैक फंगस हो चुका है। इनमें से पांच मरीजों की मौत हो चुकी है।

नेशनल हेल्थ मिशन के आंकड़ों के अनुसार वीरवार को एक और मरीज में ब्लैक फंगस की पुष्टि हुई। मरीज जम्मू का रहने वाला है। डाक्टरों के अनुसार कोविड 19 से ठीक होने के बाद इन मरीजों में मधुमेह का स्तर कम नहीं हो रहा। बहुत से मरीजों को स्टेरायड लेने के कारण उसमें मधुमेह का स्तर बढ़ा है। कुछ मरीजों ने अपने स्तर पर ही स्टेरायड लिए। इससे भी मरीजों को परेशानी हुई। जीएमसी में अभी तक ब्लैक फंगस के दस मरीजों की सर्जरी हो चुकी है।हालांकि इस दौरान पांच मरीजों की मौत भी हो चुकी है। डाक्टरों ने मरीजों से अपने स्तर पर स्टेरायड न लेने की सलाह दी।

इसी बीच जम्मू-कश्मीर में कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए लोगों का टीकाकरण जारी है। 45 साल से अधिक आयु वर्ग में अभी तक 80.54 फीसद लोगों का टीकाकरण हो चुका है। वहीं सभी वगों में टीकाकरण जारी है।नेशनल हेल्थ मिशन से मिले आंकड़ों के अनुसार अभी तक सभी वगों में 41,52,730 लोगों का टीकाकरण हो चुका है।

45 साल से अधिक आयु वर्ग में वीरवार को 10,077 लोगों ने टीकाकरण करवाया। इनमें अनतंनाग में 593, कुलगाम में 209, शोपियां ममें 76, पुलवामा में 254, श्रीनगर में 1364, बारामुला 1202, जम्मू 1591, ऊधमपुर 555, राजौरी 1455, कठुआ में 622 लोगों ने टीकाकरण करवाया। वहीं 47 स्वास्थ्य कर्मियों और 177 फ्रंटलाइन वर्कर्स ने भी टीकाकरण करवाया। वहीं तीस हजार से अधिक लोगों ने 18-44 वर्ष की आयु वर्ग में लोगों ने टीकाकरण करवाया। अभी तक शोपियां, गांदरबल, जम्मू और सांबा में 45 साल से अधिक आयु वर्ग में सौ फीसद टीकाकरण करवा लिया है। 

chat bot
आपका साथी