Coronavirus: जम्मू कश्मीर में कोरोना संक्रमण के 234 नए मामले दर्ज

जम्मू-कश्मीर में अब तक 337086 लाेग कोरोना संक्रमित हो चुके हैं सक्रिय मामलों की संख्या 1687 स्वस्थ होने वालों की संख्या 330922 पहुंच गई है। अब तक 4477 लोगों की मौत हो चुकी है। कोरोना की रोकथाम के लिए प्रशासन व स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा विभाग काम कर रहा है।

By Vikas AbrolEdited By: Publish:Wed, 01 Dec 2021 08:58 PM (IST) Updated:Wed, 01 Dec 2021 09:02 PM (IST)
Coronavirus: जम्मू कश्मीर में कोरोना संक्रमण के 234 नए मामले दर्ज
जम्मू कश्मीर में अब तक 337086 लाेग कोरोना संक्रमित हो चुके हैं

जम्मू, राज्य ब्यूरो। केंद्र शासित प्रदेश जम्मू कश्मीर में कोरोना संक्रमण के मामलों में बढ़ोतरी हो रही है। बुधवार को कोरोना संक्रमण के 234 नए मामले सामने आए। श्रीनगर जिला से 63, बारामुला से 28, बड़गाम से 3, पुलवामा में 1, कुपवाड़ा में 5, बांडीपोरा में 6, गांदरबल में 6, कुलगाम में 6, जम्मू में 20, ऊधमपुर में 2, राजौरी में 2, डोडा में 1, किश्तवाड़ में 2, पुंछ में 1, रियासी में 88 मामले सामने आए हैं।

जम्मू कश्मीर में अब तक 337086 लाेग कोरोना संक्रमित हो चुके हैं, सक्रिय मामलों की संख्या 1687, स्वस्थ होने वालों की संख्या 330922 पहुंच गई है। अब तक 4477 लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं कोरोना की रोकथाम के लिए प्रशासन व स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा विभाग सक्रिय होकर काम कर रहा है। मास्क पहनने पर जोर दिया जा रहा है। 

झज्जर कोटली के एसएचओ सम्मानित

कश्मीर घाटी से आ रही हेरोइन की बड़ी खेप को पकड़ने के चलते समाज सेवी संस्था एंटी क्राइम टीम ने एसएचओ झज्जर कोटली दविंदर सिंह को सम्मानित किया। एसएचओ को एंटी क्राइम टीम के चेयरमैन एवं भाजपा को-ऑपरेटिव सोसाइटी के को-कंवेनर शाम लाल गुप्ता, भाजपा नेता वेद शर्मा, और भाजपा नेता राकेश बख्शी ने स्मृति चिन्ह भेज किया। इस दौरान शाम लाल गुप्ता ने बताया कि दविंदर सिंह द्वारा अब तक करीब 100 करोड़ की हेरोइन पकड़ी है।

गुप्ता ने दविंदर सिंह के काम की सराहना की और आगे भी इसी तरह उत्साह के साथ काम करने के लिए प्रेरित किया। उन्हें एसएसपी जम्मू चंदन कोहली, एसपी रूरल संजय शर्मा, एसडीपीओ परोपकार सिंह की भी जम कर प्रशंसा की। शाम लाल गुप्ता के साथ सिटी प्रधान टाउन बिश्नाह साहिल गुप्ता, राकेश कुमार, तुषार डिगरा, अभिनंदन भगत, वंश मेहरा भी मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी