Jammu: चमत्कारी वस्तु बेचने का झांसा देकर व्यक्ति से छीने बीस लाख रुपये

आरोपित करण कुमार सुरेश कुमार रवि कुमार तीनों निवासी डोडा इन दिनों रूप नगर में रह रहे है और आशीश महाजन निवासी रूप नगर ने उन्हें विश्वास दिलवाया कि उनके पास एक चमत्कारी वस्तु है जो उनकी किस्मत को बदल देगा।

By Rahul SharmaEdited By: Publish:Fri, 30 Jul 2021 09:58 AM (IST) Updated:Fri, 30 Jul 2021 09:58 AM (IST)
Jammu: चमत्कारी वस्तु बेचने का झांसा देकर व्यक्ति से छीने बीस लाख रुपये
निखिल इसके बाद पुलिस थाने में पहुंचा और आपबीती पुलिस को सुनाई।

जम्मू, जागरण संवाददाता: युवक को चमत्कारी वस्तु बेचने का झांसा देकर उससे बीस लाख रुपये ठगने का मामला सामने आया है। मामले में कार्रवाई करते हुए कानाचक्क पुलिस ने दो युवकों को गिरफ्तार किया है। इस मामले में दो लोग अभी फरार है जिनकी तलाश में पुलिस छापेमारी कर रही है। आरोपितों के विरुद्ध कानाचक्क पुलिस थाने में मामला दर्ज किया है।

थाने में दर्ज शिकायत में निखिल पराशर निवासी वार्ड नंबर छह, कठुआ ने शिकायत दर्ज करवाई कि कुछ दिनों पूर्व वह सोशल मीडिया में कुछ लोगों के संपर्क में आया था। आरोपित करण कुमार, सुरेश कुमार, रवि कुमार तीनों निवासी डोडा इन दिनों रूप नगर में रह रहे है और आशीश महाजन निवासी रूप नगर ने उन्हें विश्वास दिलवाया कि उनके पास एक चमत्कारी वस्तु है जो उनकी किस्मत को बदल देगा। उक्त वस्तु जिस किसी के पास होती है रातोरात उसकी परिस्थितियां ही बदल जाती हे। निखिल युवकों की बातों में आ गया।

आरोपितों ने चमत्कारी वस्तु देने के लिए उसे बीस लाख रुपये मांगे। लालच में आ कर निखिल युवकों से मिलने के लिए तैयार होगा। वीरवार को वह बीस लाख रुपये लेकर आरोपितों ने चमत्कारी वस्तु खरीदने के लिए कानाचक्क के मालपुर में मिलने के लिए पहुंचा। आरोपितों ने निखिल से बीस लाख रुपये छीन लिए और उसे पीट कर भाग लिया। निखिल इसके बाद पुलिस थाने में पहुंचा और आपबीती पुलिस को सुनाई।

एसएचओ कानाचक्क विश्व प्रताप सिंह ने बताया कि मामले में कार्रवाई करते हुए पुलिस ने दो आरोपितों सुरेश कुमार निवासी डोडा और आशीष महाजन निवासी रूप नगर को गिरफ्तार कर लिया गया है। उसके दो साथियों के बारे में जानकारी जुटाई जा रही है।

chat bot
आपका साथी