Kishtwar road accident: किश्तवाड़ में एक ओर सड़क हादस; ट्रक के खाई में गिरने से दो की मौत
किश्तवाड़, जेएनएन। जम्मू संभाग के जिला किश्तवाड़ के द्रबशाला इलाके में एक ट्रक के खाई में लुढ़क जाने से दो लोगों की मौत हो गई। पुलिस ने दोनों शवों को खाई से निकाल किश्तवाड़ जिला अस्पताल के शवगृह में पोस्टमार्टम के लिए पहुंचा दिया है। पिछले एक सप्ताह के दौरान जिला डोडा व किश्तवाड़ में ये तीसरा बड़ा सड़क हादसा है। इसी के साथ इन सड़क हादसों में मरने वालों की संख्या 22 के करीब पहुंच गई है।
पुलिस के अनुसार यह ट्रक जम्मू से किश्तवाड़ की ओर जा रहा था। दब्रशाला पहुंचने पर ट्रक चालक अचानक वाहन पर से नियंत्रण खो बैठा और सीधे खाई में उतर गया। वहां मौजूद स्थानीय लोगों ने तुरंत इसकी सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से ट्रक में मौजूद दोनों घायलों को मुख्य सड़क तक पहुंचाया जहां से उन्हें वाहनों के जरिए अस्पताल ले जाया गया। डॉक्टरों द्वारा जांच किए जाने पर दोनों को मृत लाया घोषित कर दिया गया। दोनों शव को पोस्टमार्टम के लिए शवगृह में रखा गया है। मृतकों की पहचान केवल कुमार और गुलजार के रूप में हुई है।
सनद रहे कि एक सप्ताह के भीतर यह तीसरा सड़क हादसा है। इससे पहले जिला डोडा में हुए सड़क हादसे में निजी यात्री वाहन के खाई में लुढ़क जाने से 16 लोगों की मौत हो गई थी जबकि एक गंभीर रूप से घायल हो गया था। उसके बाद किश्तवाड़ में वैन के खाई में गिरने से चार लोगों की मौत हो गई थी।