Coronavirus: जम्मू-कश्मीर में एक दिन में रिकॉर्ड 19 लोगों की मौत, 1937 संक्रमित

जम्मू-कश्मीर में कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत का ग्रॉफ तेजी के साथ बढ़ रहा है। पिछले 24 घंटों में रिकॉर्ड 19 मरीजों की मौत हुई है। कोरोना के मामले आने के बाद यह अब तक कस सबसे बड़ा आंकड़ा है।

By Vikas AbrolEdited By: Publish:Fri, 23 Apr 2021 08:13 PM (IST) Updated:Fri, 23 Apr 2021 08:13 PM (IST)
Coronavirus: जम्मू-कश्मीर में एक दिन में रिकॉर्ड 19 लोगों की मौत, 1937 संक्रमित
अब तक प्रदेश में 2111 कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत हो चुकी है।

जम्मू, राज्य ब्यूरो। जम्मू-कश्मीर में कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत का ग्रॉफ तेजी के साथ बढ़ रहा है। पिछले 24 घंटों में रिकॉर्ड 19 मरीजों की मौत हुई है। कोरोना के मामले आने के बाद यह अब तक कस सबसे बड़ा आंकड़ा है। इससे पहले गत वर्ष एक दिन में 18 मरीजों की मौत हुई थी। इसे मिलाकर अब तक प्रदेश में 2111 कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत हो चुकी है। वहीं शुक्रवार को 1937 और लोगों में संक्रमण की पुष्टि हुई। इन्हें मिलाकर अब तक 1,56,344 लोग संक्रमित हो चुके हैं। वहीं 1019 और मरीजों के स्वस्थ होने के बाद अब तक 1,37,240 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं।

नेशनल हेल्थ मिशन से मिले आंकड़ों के अनुसार, शुक्रवार को कुल 19 कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत हुई। इनमें सबसे अधिक चार मौतें जम्मू के राजकीय मेडिकल कालेज अस्पताल में हुई। इसके अलावा एक मेडिकल कालेज कठुआ, दो मिलिट्री अस्पताल सतवारी, एक जिला अस्पताल सांबा, तीन सीडी अस्पताल श्रीनगर, दो शेर-ए-कश्मीर इंस्टीटश्ूट आफ मेडिकल सांइसेस सौरा, एक जिला अस्पताल कुलगाम, एक अल्पाइन गुडगांव और एक एसएसएच मोहाली में मौत हुई। तीन मरीजों की मौत अपने घरों में ही हो गई। मरने वालों में दो श्रीनगर जिले के रहने वाले थे जबकि दाे कुलगाम, एक कुलगाम और एक शोपियां का रहने वाला था।

जम्मू संभाग में सात जम्मू जिले, दो ऊधमपुर, एक राजौरी, एक सांबा, एक पुंछ जिले का है। जम्मू जिले में मरने वालों में एक केसी रेजीडेंसी रोड और एक अप्पर बिश्नाह का रहने वाला था। एक साल में कोरोना से मरने वालों का यह सबसे अधिक आंकड़ा है। इस महीने अभी तक 113 मरीजों की मौत हो चुकी है। अभी तक श्रीनगर जिले में सबसे अधिक 497 मरीजों की मौत हुई है। वहीं जम्मू जिले में 419 मरीजों की मौत हुई है। बाराुमला में 187, बडगाम में 125, अनतंनाग में 101 और कुपवाड़ा में 99 मरीजों की मौत हो चुकी है।

वहीं शुक्रवार को 1937 और मरीजों में संक्रमण की पुष्टि हुई। संक्रमितों में 1091 कश्मीर संभाग और 846 जममू संभाग के हैं। जम्मू संभाग में सबसे अधिक 525 मामले जम्मू जिले से आए। एक दिन में जम्मू जिले में अब तक के सबसे अधिक मामले हेैं। इनमें 14 अखनूर जिले और 21 ट्रैवलर हैं। वहीं ऊधमपुर में 72, राजौरी में 45, रियासी में 79 मामले आए। वहीं कश्मीर में 501 मामले श्रीनगर जिले, 156 मामले बडगाम, बारामुला में 118, अनतंनाग में 69 मामले आए। कुल 152 ट्रैवलर हैं। बड़ी संख्या में हवाई मार्ग और ट्रेनों से आने वाले भी संक्रमित आ रहे हैं।

chat bot
आपका साथी