Vaishno Devi के दर्शन को आए तीस यात्रियों सहित 181 नए संक्रमित, तीन दिन में 135 श्रद्धालु संक्रमित मिले

वहीं पिछले 24 घंटों में कुल 181 लोगों के संक्रमित होने से अब तक कुल 337444 लोग संक्रमित हो चुके हैं। इस दौरान कश्मीर संभाग में दो कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत हुई जबकि 169 मरीज स्वस्थ हुए।

By Lokesh Chandra MishraEdited By: Publish:Fri, 03 Dec 2021 07:58 PM (IST) Updated:Fri, 03 Dec 2021 07:58 PM (IST)
Vaishno Devi के दर्शन को आए तीस यात्रियों सहित 181 नए संक्रमित, तीन दिन में 135 श्रद्धालु संक्रमित मिले
181 संक्रमितों में से 125 कश्मीर संभाग और 56 जम्मू संभाग से हैं।

जम्मू, राज्य ब्यूरो : श्री माता वैष्णो देवी के दर्शन के लिए आ रहे यात्रियों के कोविड संक्रमित आने से स्वास्थ्य विभाग और प्रशासन की चिंता बढ़ा दी है। शुक्रवार को तीस और यात्री संक्रमित आए हैं। इन्हें मिलाकर गत तीन दिनों से अब तक 135 यात्री अभी तक संक्रमित आ चुके हैं। वहीं पिछले 24 घंटों में कुल 181 लोगों के संक्रमित होने से अब तक कुल 3,37,444 लोग संक्रमित हो चुके हैं। इस दौरान कश्मीर संभाग में दो कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत हुई जबकि 169 मरीज स्वस्थ हुए।

नेशनल हेल्थ मिशन से मिले आंकड़ों के अनुसार शुक्रवार को आए 181 संक्रमितों में से 125 कश्मीर संभाग और 56 जम्मू संभाग से हैं। जम्मू संभाग में सबसे अधिक 31 मामले रियायी जिले में है। इनमें तीस मामले माता वैष्णो देवी के दर्शनों के लिए आए यात्री हैं। पिछले दस दिनों से लगातार माता के दर्शनों के लिए आ रहे यात्रियों में संक्रमण की पुष्टि हो रही है। इससे स्वास्थ्य विभाग और प्रशासन भी चिंतित है। प्रशासन संक्रमित आने वालों को वापस भेज रहा है। वहीं जम्मू जिले में 18 लोग संक्रमित आए। इनमें से एक यात्री है। संभाग में कठुआ जिले में विदेश से आए सात नागरिकों के आरटीपीआर टेस्ट किए गए हैं। इनकी जांच रिपोर्ट आना शेष है। ऊधमपुर, कठुआ, सांबा, किश्तवाड़ और रामबन जिलों में एक भी नया मरीज नहीं आया है।

इसी तरह कश्मीर संभाग में 56 मामले श्रीनगर, 41 बारामुला, 11 बडगाम, सात बांडीपोरा और चार कुपवाड़ा में आए। कश्मीर में दो और कोरोना संक्रमित मरीजों की मौैत हो गई। अब तक जम्मू-कश्मीर में कुल 4479 मरीजों की मौत हो चुकी है। अच्छी बात यह है कि इस दौरान 169 मरीजों के स्वस्थ होने के बाद अब तक कुल 3,31,257 मरीज स्वस्थ्य हो चुके हैं। वहीं सक्रिय मरीजों की संख्या एक बार फिर से बढ़कर 1708 पहुंच गई है। श्रीनगर जिले में सबसे अधिक 588 मरीज हें। वहीं दूसरे नंबर पर बारामुला में 324 मरीज है।

chat bot
आपका साथी