Coronavirus Cases in Jammu Kashmir: वैष्णो देवी के 18 यात्रियों सहित 177 कोरोना संक्रमित

वीरवार को आए 177 संक्रमितों में से 140 कश्मीर संभाग और 37 जम्मू संभाग के हैं।जम्मू संभाग में 18 मामले रियासी जिले के हैं। यह सभी माता के दर्शनों के लिए आए थे। एक सप्ताह में ही माता के दर्शनों के लिए आने वाले 133 यात्री संक्रमित मिले हैं।

By Vikas AbrolEdited By: Publish:Thu, 02 Dec 2021 07:34 PM (IST) Updated:Thu, 02 Dec 2021 07:34 PM (IST)
Coronavirus Cases in Jammu Kashmir: वैष्णो देवी के 18 यात्रियों सहित 177 कोरोना संक्रमित
एक सप्ताह में ही माता के दर्शनों के लिए आने वाले 133 यात्री संक्रमित मिले हैं।

जम्मू, राज्य ब्यूरो। श्री माता वैष्णो देवी की यात्रा में आने वाले यात्रियों के कोरोना संक्रमित आने का सिलसिला जारी है। वीरवार को 18 और यात्री संक्रमित आए। इसके साथ ही दो दिनों में अब तक 105 यात्री संक्रमित आ चुके हैं। वहीं पिछले 24 घंटों में कुल 177 लोग संक्रमित आए हैं। इन्हें मिलाकर अब तक कुल 3,37,263 लोग संक्रमित हो चुके हैं। अच्छी बात यह है कि इस दौरान 167 मरीज स्वस्थ भी हुए हैं।

नेशनल हेल्थ मिशन से मिले आंकड़ों के अनुसार वीरवार को आए 177 संक्रमितों में से 140 कश्मीर संभाग और 37 जम्मू संभाग के हैं।जम्मू संभाग में 18 मामले रियासी जिले के हैं। यह सभी माता के दर्शनों के लिए आए थे। एक सप्ताह में ही माता के दर्शनों के लिए आने वाले 133 यात्री संक्रमित मिले हैं। जम्मू संभाग में यह किसी भी जिले में सबसे अधिक हैं। वहीं संक्रकित आए सभी यात्रियों को विशेष बसों से वापस उनके घरों में भेज दिया गया है। जम्मू-कश्मीर में प्रशासन ने हालांकि सभी लोगों के कटड़ा, जम्मू, लखनपुर में आने पर जांच करना अनिवार्य रखा है। लेकिन बावजूद इसके यात्रियों के संक्रमित आने से संक्रमण फैलने की आशंका बनी रहती है। वहीं संभाग में 15 मामले जम्मू जिले के आए हैं। राजौरी, डोडा, सांबा, किश्तवाड़ और रामबन जिलों में कोई भी नया मामला नहीं आया।

कश्मीर संभाग में आए मामलों में 58 मामले श्रीनगर, 29 बारामुला, 13 बडगाम, कुपवाड़ा और अनतंनाग में 11 मामले आए। शोपियां जिले में एक भी नया मामला नहीं आया। अच्छी बात यह है कि किसी भी मरीज की मौत नहीं हुई और 177 मरीज स्वस्थ होने के बाद सक्रिय मरीजों की संख्या 1697 रह गई है। श्रीनगर जिले में सबसे अधिक 587 मामले हैं। यही नहीं कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए टीकाकरण अभियान भी जारी है। 3092 लोगों ने पहली डोज ली जबकि 62,777 लोगों ने दूसरी डोज ली। कुल एक करोड़ 67 लाख, 47 हजार डोज अभी तक जम्मू-कश्मीर में लोगों को दी जा चुकी है।

chat bot
आपका साथी