Coronavirus: जम्मू कश्मीर में कोरोना संक्रमण के 1718 नए मामले और 24 मौतें

जम्मू कश्मीर में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या अब लगातार कम हो रही है। केंद्र शासित प्रदेश जम्मू कश्मीर में बुधवार को कोरोना संक्रमण के 1718 नए मामले सामने आए। बुधवार को कोरोना संक्रमण से 24 लोगों की मौत हो गई।

By Vikas AbrolEdited By: Publish:Wed, 02 Jun 2021 07:48 PM (IST) Updated:Wed, 02 Jun 2021 07:48 PM (IST)
Coronavirus: जम्मू कश्मीर में कोरोना संक्रमण के 1718 नए मामले और 24 मौतें
जम्मू कश्मीर में कोरोना संक्रमण से मरने वालों की संख्या 3963 पहुंच गई है।

जम्मू, राज्य ब्यूरो । जम्मू कश्मीर में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या अब लगातार कम हो रही है। केंद्र शासित प्रदेश जम्मू कश्मीर में बुधवार को कोरोना संक्रमण के 1718 नए मामले सामने आए। बुधवार को कोरोना संक्रमण से 24 लोगों की मौत हो गई। इससे जम्मू कश्मीर में कोरोना संक्रमण से मरने वालों की संख्या 3963 पहुंच गई है।

श्रीनगर जिला से 320, बारामुला से 102, बडगाम से 137 ,पुलवामा से 158 कुपवाड़ा से 90 अनंतनाग से 103 बांडीपोरा से 62, गांदरबल से 53, कुलगाम से 81, शोपियां से 27 जम्मू से 169, उधमपुर से 57, राजौरी से 75, डोडा से 52, कठुआ से 25, सांबा से 41, किश्तवाड़ से 33, पुंछ से 62, रामबन से 49 और रियासी से 22 नए मामले सामने आए। जम्मू कश्मीर में कोरोना संक्रमण के कुल मामलों की संख्या 294078 पहुंच गई है। सक्रिय मामलों की संख्या 31579 है। बुधवार को 3391 लोग स्वस्थ हुए और अब तक 258536 लोग स्वस्थ हो चुके हैं।

जम्मू कश्मीर में बुधवार को रोना संक्रमण से 24 लोगों की मौत हो गई जिससे अब तक मरने वालों की संख्या 3963 पहुंच गई है। बुधवार को जीएमसी जम्मू में 1, जीएम सी राजौरी में 2, जीएमसी कठुआ में 3, एमएच सतवारी में 1, घरों में 2, एसएमएचएस अस्पताल श्रीनगर में 3, स्किम बेमिना में 1, स्किस सौरा में 1,जिला अस्पताल बांडीपोरा में 1, सीडी अस्पताल श्रीनगर में 1, जीबी पंत अस्पताल श्रीनगर से 1, सीएचसी कुपवाड़ा में 1, जीएमसी अनंतनाग से 4, जीएमसी बारामुला में 1 और जिला अस्पताल कुलगाम में 1 की मौत हो गई।

कश्मीर संभाग में बुधवार को कोरोना से 17 मौतें हुई जिसमें श्रीनगर में 4, बारामुला में 1, बड़गाम में 1, कुपवाड़ा में 2, अनंतनाग में 5, बांडीपोरा में 2, कुलगाम में 2 मौतें हुई। जम्मू संभाग में 7 मौतें हुई जिसमें जम्मू में 2, राजौरी में 2 और कठुआ में 3 लोगों की कोरोना से जान गई। हालांकि अभी मरने वालों का आंकड़ा प्रतिदिन 20से 30 के बीच बना हुआ है, लेकिन स्वास्थ्य विभाग के विशेषज्ञों का कहना है कि आने वाले कुछ दिन में स्थिति में और सुधार आएगा।  

chat bot
आपका साथी