Jammu: आइएसएसएफ विश्व स्कूल ताइक्वांडो पूमसेई प्रतियोगिता के लिए प्रदेश के 17 खिलाड़ी चयनित

प्रतियोगिता में केंद्रशासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर की ओर से 17 खिलाड़ी भाग ले रहे हैं। इन खिलाड़ियों ने युवा सेवा एवं खेल विभाग के माध्यम से अपना पंजीकरण करवा लिया है।

By Rahul SharmaEdited By: Publish:Wed, 12 Aug 2020 03:58 PM (IST) Updated:Wed, 12 Aug 2020 04:00 PM (IST)
Jammu: आइएसएसएफ विश्व स्कूल ताइक्वांडो पूमसेई प्रतियोगिता के लिए प्रदेश के 17 खिलाड़ी चयनित
Jammu: आइएसएसएफ विश्व स्कूल ताइक्वांडो पूमसेई प्रतियोगिता के लिए प्रदेश के 17 खिलाड़ी चयनित

जम्मू, जागरण संवाददाता: विश्वभर में जारी कोरोना वायरस महामारी से सभी खेल प्रतियोगिताएं बुरी तरह से प्रभावित हुई हैं। इससे कोई भी देश अछूता नहीं रहा है।चूंकि इस बार मैदान में खिलाड़ियों को दो-दो हाथ दिखाने के लिए मौका नहीं मिलेगा। इसी को मद्देनजर रखते हुए इस समय समूचे विश्वभर में ऑनलाइन प्रतियोगिता का चलन जारी है ताकि खिलाड़ियों को अवसाद से बचाया जा सके और मानसिक व शारीरिक रूप से स्वस्थ रखा जा सके। ऐसे में 13 जुलाई से इंटरनेशनल स्कूल स्पोटर्स फेडरेशन (आइएसएसएफ) विश्व स्कूल ताइक्वांडो पूमसेई वर्चुअल प्रतियोगिता का आयोजन करने जा रहा है।

इंटरनेशनल स्कूल स्पोटर्स फेडरेशन द्वारा आयोजित प्रतियोगिता के अंतर्गत ताइक्वांडो प्रतियोगिता की मेजबानी नेपाल को मिली है। प्रतियोगिता में विश्वभर के 70 देशों से खिलाड़ी भाग ले रहे हैं। खिलाड़ियों की ऑनलाइन पंजीकरण की प्रक्रिया गत 30 जुलाई को संपन्न हो गई है। इंटरनेशनल स्कूल स्पोटर्स फेडरेशन की तकनीकी कमेटी के निदेशक राज कुमार कारकी ने बताया कि पहले चरण में खिलाड़ियों के पंजीकरण की प्रक्रिया संपन्न हो गई है।आठ अगस्त से पंजीकृत खिलाड़ी ताइक्वांडो पूमसेई की वीडियाे बनाकर इसे युटयूब के लिंक से भेजना शुरू कर चुके हैं।

प्रतियोगिता में केंद्रशासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर की ओर से 17 खिलाड़ी भाग ले रहे हैं। इन खिलाड़ियों ने युवा, सेवा एवं खेल विभाग के माध्यम से अपना पंजीकरण करवा लिया है। खिलाड़ी अंतरराष्ट्रीय रेफरी अतुल पंगोत्रा की देखरेख में भाग ले रहे हैं।

प्रतियोगिता के लिए चयनित खिलाड़ियों के नाम:-

महीन नवाज अच्युत्म देव सिंह वैभव अबरोल सोहम शर्मा सानवी शर्मा कुशाग्र शर्मा हाशिम शेख अब्बास खुर्शीद विष्णु रैना मनप्रीत कौर खालिदा जबीन विश्वास सूदन आकर्षित सूदन अस्मा वानी अक्षिता खुराना यशिका खुराना मुशर्रफ क्यूम भट्ट
chat bot
आपका साथी