Transfers In Jammu Kashmir: एक आइएएस अधिकारी समेत 16 अधिकारियों का तबादला

सरकार ने हमीदा अख्तर को डीआइ श्रीनगर का जनरल मैनेजर व सुरिंदर पाल शर्मा को डीआइसी सांबा का जनरल मैनेजर बनाया है। इन अधिकारियों को तत्काल प्रभाव से ट्रांसफर करने का आदेश सोमवार को आयुक्त सचिव मनोज कुमार द्विवेदी की ओर से जारी किया गया।

By Edited By: Publish:Tue, 22 Jun 2021 08:48 AM (IST) Updated:Tue, 22 Jun 2021 08:52 AM (IST)
Transfers In Jammu Kashmir: एक आइएएस अधिकारी समेत 16 अधिकारियों का तबादला
सरकार ने इस आदेश पर तुरंत अमल करने को कहा गया है।

राज्य ब्यूरो, जम्मू : जम्मू-कश्मीर सरकार ने सोमवार को भारतीय प्रशासनिक सेवा के एक अधिकारी समेत 16 वरिष्ठ अधिकारियों को तत्काल प्रभाव से तबादला कर दिया। आइएएस अधिकारी राजीव कुमार रंजन को सर्वे व लैंड रिकार्ड के कमिश्नर के पद पर तैनात किया गया है। उनके पास जम्मू कश्मीर लैंड रिकॉर्ड प्रबंधन एजेंसी के अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी का अतिरिक्त प्रभार भी रहेगा।

वहीं दूसरी ओर सरकार ने जम्मू-कश्मीर प्रशासनिक सेवा की रचना शर्मा को सहकारिता विभाग में विशेष सचिव बनाया है। डा. निरूपा राय को सहकारिता विभाग में अतिरिक्त रजिस्ट्रार, आबिद हुसैन को डिविजनल कमिश्नर कश्मीर कार्यालय में एडिशनल कमिश्नर, बाबूराम को श्रम विभाग में अतिरिक्त सचिव बनाया गया है।

सरकार ने तजायुन मुख्तार को उद्योग विभाग में संयुक्त निदेशक बनाया गया है, जबकि राकेश कुमार को आवास एवं शहरी विकास विभाग का अतिरिक्त सचिव, मसर्रत हाशिम को पर्यटन विकास प्राधिकरण पहलगाम का मुख्य कार्यकारी अधिकारी, सुनील कुमार को कठुआ का आरटीओ, सुनैना शर्मा को एआरआइ एंड ट्रेनिंग का अतिरिक्त सचिव की जिम्मेदारी मिली है। इनके अलावा विनाक्षी कौल को डिप्टी लेबर कमिश्नर जम्मू, प्रेम सिंह को डीआइसी कठुआ का जनरल मैनेजर, मोहम्मद अशरफ को संयुक्त निदेशक रोजगार जम्मू, अमरीत सिंह को आवास एवं शहरी विकास का अतिरिक्त सचिव बनाया गया है।

सरकार ने हमीदा अख्तर को डीआइ श्रीनगर का जनरल मैनेजर व सुरिंदर पाल शर्मा को डीआइसी सांबा का जनरल मैनेजर बनाया है। इन अधिकारियों को तत्काल प्रभाव से ट्रांसफर करने का आदेश सोमवार को आयुक्त सचिव मनोज कुमार द्विवेदी की ओर से जारी किया गया। इस पर तुरंत अमल करने को कहा गया है।

chat bot
आपका साथी