Coronavirus: जम्मू-कश्मीर में कोरोना संक्रमण के 152 नए मामले दर्ज, कश्मीर संभाग में सबसे ज्यादा 137 मामले

जम्मू-कश्मीर में शनिवार को आए 152 मामलों में से 137 कश्मीर और जम्मू संभाग में 15 मामले आए। कश्मीर में आए मामलों में से 67 श्रीनगर 23 बारामुला और दस बडगाम जिले के हैं। यही तीन जिले हें जहां पर इस समय अधिकांश मामले आ रहे हैं।

By Vikas AbrolEdited By: Publish:Sat, 18 Sep 2021 07:22 PM (IST) Updated:Sat, 18 Sep 2021 07:22 PM (IST)
Coronavirus: जम्मू-कश्मीर में कोरोना संक्रमण के 152 नए मामले दर्ज, कश्मीर संभाग में सबसे ज्यादा 137 मामले
वहीं 113 मरीजों के स्वस्थ होने के बाद 3,21,878 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं।

जम्मू, राज्य ब्यूरो । कश्मीर के तीन जिलों श्रीनगर, बारामुला और बडगाम में अब कोरोना संक्रमण के मामले अधिक आ रहे हैं। अन्य जिलों में अभी कम ही मामले आ रहे हैं। शनिवार को भी 152 और लोगों में संक्रमण की पुष्टि हुई। इन्हें मिलाकर अब तक जम्मू-कश्मीर में 3,27,773 लोगों में संक्रमण की पुष्टि हो चुकी है। वहीं 113 मरीजों के स्वस्थ होने के बाद 3,21,878 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं।

नेशनल हेल्थ मिशन से मिले आंकड़ों के अनुसार, जम्मू-कश्मीर में शनिवार को आए 152 मामलों में से 137 कश्मीर और जम्मू संभाग में 15 मामले आए। कश्मीर में आए मामलों में से 67 श्रीनगर, 23 बारामुला और दस बडगाम जिले के हैं। यही तीन जिले हें जहां पर इस समय अधिकांश मामले आ रहे हैं। शोपियां जिले में एक भी मामला नहीं आया।

जम्मू संभाग में डोडा जिले में आठ, जम्मू में तीन और किश्तवाड़ में दो मामले आए

वहीं जम्मू संभाग में डोडा जिले में आठ, जम्मू में तीन और किश्तवाड़ में दो मामले आए। जम्मू संभाग के रियासी, रामबन, पुंछ, ऊधमपुर और कठुआ जिलों में एक भी मामला नहीं आया। जम्मू और कश्मीर में संक्रमितों में 24 ट्रैवलर शामिल हैं। यही नहीं 113 मरीजों के स्वस्थ होने के बाद अब 1479 सक्रिय मरीज हो गए हें।

एक सप्ताह में ही सक्रिय मरीजों की संख्या दस फीसद बढ़ गई है

एक सप्ताह में ही सक्रिय मरीजों की संख्या दस फीसद बढ़ गई है। श्रीनगर जिले में सबसे अधिक 773 सक्रिय मरीज हें जबकि बारामुला में 144 मरीज हैं। सबसे कम मरीज कठुआ और सांबा जिलों में हें। दोनों ही जिलों में एक-एक मरीज रह गया है। वहीं रामबन,शोपियां और ऊधमपुर जिलों में भी अब कम ही सक्रिय मरीज रह गए हैं। अच्छी बात यह है कि पिछले 24 घंटों में किसी भी कोरोना संक्रमित मरीज की मौत नहीं हुई है।

chat bot
आपका साथी