Corona Vaccination in Jammu Kashmir: जम्मू कश्मीर में 90 दिनों में 15 लाख का हुआ टीकाकरण

कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए शुरू हुए टीकाकरण अभियान को शुरू हुए वीरवार को 90 दिन पूरे हो गए। इसमें 15 लाख से अधिक लोगों का टीकाकरण हो गया है। अभी भी यह अभियान जारी है। वहीं वैक्सीन की कोई कमी न आए इसके लिए प्रयास किए जा रहे।

By Vikas AbrolEdited By: Publish:Thu, 15 Apr 2021 08:40 PM (IST) Updated:Thu, 15 Apr 2021 08:40 PM (IST)
Corona Vaccination in Jammu Kashmir: जम्मू कश्मीर में 90 दिनों में 15 लाख का हुआ टीकाकरण
अभी तक 90 दिनों में जम्मू-कश्मीर में कुल 15,15,556 लोगों का टीकाकरण हो चुका है।

जम्मू, राज्य ब्यूरो । कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए शुरू हुए टीकाकरण अभियान को शुरू हुए वीरवार को 90 दिन पूरे हो गए। इसमें 15 लाख से अधिक लोगों का टीकाकरण हो गया है। अभी भी यह अभियान जारी है। वहीं वैक्सीन की कोई कमी न आए, इसके लिए प्रयास किए जा रहे हैं।

स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग से मिली जानकारी के अनुसार, शुक्रवार को कुल 47,057 लोगों का टीकाकरण हुआ। इनमें से 26,407 का जम्मू संभाग और 20,650 का कश्मीर संभाग में टीकाकरण हुआ। जम्मू जिले में सबसे अधिक 10,074 लोगों का टीकाकरण हुआ। वहीं ऊधमपुर जिले में 3116 लोगों का टीकाकरण हुआ। कश्मीर संभाग में अनतंनाग जिले में सबसे अधिक 3354 लोगों का टीकाकरण हुआ।

अभी तक 90 दिनों में जम्मू-कश्मीर में कुल 15,15,556 लोगों का टीकाकरण हो चुका है। इनमें 78,88,46 लोगों का जम्मू संभाग और 72,6710 लोगों का कश्मीर संभाग में टीकाकरण हुआ। स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों का कहना है कि लोगों में जागरूकता आई है। जैसे जैसे संक्रमण के मामले बढ़े हैं, वैसे-वैसे लोग टीकाकरण के लिए भी आगे आए हैं। वहीं वैक्सीन की कमी न आए, इसके लिए केंद्र सरकार से लगातार संपर्क बनाया हुआ है।

chat bot
आपका साथी