CoronaVirus in J&K : जम्मू-कश्मीर में कोरोना संक्रमित 14 मरीजों की मौत, 585 लोगों में संक्रमण की पुष्टि

एक बार फिर से कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत की संख्या बढ़ गई है। 24 घंटों में 14 और मरीजों की मौत हो गई। एक दिन पहले शनिवार को महज चार ही मरीजों की मौत हुई थी। अब तक जम्मू-कश्मीर में 4252 मरीजों की मौत हो चुकी है।

By Lokesh Chandra MishraEdited By: Publish:Sun, 20 Jun 2021 08:16 PM (IST) Updated:Sun, 20 Jun 2021 08:16 PM (IST)
CoronaVirus in J&K : जम्मू-कश्मीर में कोरोना संक्रमित 14 मरीजों की मौत, 585 लोगों में संक्रमण की पुष्टि
जम्मू-कश्मीर में 24 घंटों में 14 और मरीजों की मौत हो गई

जम्मू, राज्य ब्यूरो : जम्मू-कश्मीर में रविवार को एक बार फिर से कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत की संख्या बढ़ गई है। 24 घंटों में 14 और मरीजों की मौत हो गई। एक दिन पहले शनिवार को महज चार ही मरीजों की मौत हुई थी। अब तक जम्मू-कश्मीर में 4252 मरीजों की मौत हो चुकी है। वहीं 585 और लोगों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि होने से अब तक जम्मू-कश्मीर में 3,11,794 लोग संक्रमित हो चुके हैं। यही नहीं 1354 और मरीज स्वस्थ होने से अभी तक कुल 2,98,911 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं।

नेशनल हेल्थ मिशन से मिले आंकड़ों के अनुसार कुल 585 मामलों में से 123 जम्मू संभाग और 462 कश्मीर संभाग के हैं। जम्मू संभाग में जम्मू में 21, ऊधमपुर में 09, राजौरी में 08, डोडा 25, कठुआ में 06 और रियासी में 09 मरीज शामिल हैं। वहीं कश्मीर में श्रीनगर में 136, बारामुला में 38, बडगाम में 69, पुलवामा में 22, कुपवाड़ा में 30 और अनंतनाग में 35 मामले शामिल हैं। जम्मू और कश्मीर दोनों ही जगहों पर शनिवार की अपेक्षा मामले बढ़े हैं।

रविवार को 14 और कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत हुई। इनमें दो की मौत जीएमसी जम्मू, दो की जीएमसी डोडा, एक की मिलिट्री अस्पताल अखनूर, एक की डीएमसी लुधियाना में मौत हुई। वहीं एक मरीज को घर से मृत लाया घोषित किया गया। कश्मीर में दो की जीएमसी अनतंनाग, एक की जीएमसी बारामुला, एक की सीडी अस्पताल श्रीनगर, एक की एसएमएचएस श्रीनगर, एक की सीएचसी कुपवाड़ा और एक की शेर-ए-कश्मीर इंस्टीट्यूट आफ मेडिकल सांइसेस सौरा में मौत हुई।

रविवार को मरने वालों में सात जम्मू संभाग और सात कश्मीर संभाग के रहने वाले थे। इनमें चार जम्मू जिले के रहने वाले थे जबकि तीन डोडा, दो श्रीनगर, दो कुपवाड़ा, दो अनंतनाग और एक बांडीपोरा का रहने वाला था। अभी तक जम्मू जिले में सबसे अधिक 1124 मरीजों की मौत हुई है जबकि श्रीनगर जिले में 818 मरीजों की मौत हुई है। वही अच्छी बात यह रही कि रविवार को जम्मू-कश्मीर में ब्लैक फंगस का एक भी मामला दर्ज नहीं हुआ है।

chat bot
आपका साथी