Coronavirus in J&K: जम्मू कश्मीर में आज 1260 संक्रमित हुए, इनमें 30 प्रतिशत ट्रैवलर

जम्मू कश्मीर में कोरोना संक्रमण के मामले अब रिकार्ड संख्या में आ रहे हैं। ट्रैवलर्स ने प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग की चिंता बढ़ाई हुई है। कुल संक्रमितों में हर दिन औसतन 20 से 30 फीसद ट्रैवलर ही संक्रमित आ रहे हैं। मंगलवार को 1269 लोगों में संक्रमण की पुष्टि हुई।

By Vikas AbrolEdited By: Publish:Tue, 13 Apr 2021 07:45 PM (IST) Updated:Tue, 13 Apr 2021 08:04 PM (IST)
Coronavirus in J&K: जम्मू कश्मीर में आज 1260 संक्रमित हुए, इनमें 30 प्रतिशत ट्रैवलर
मंगलवार को कुल 1269 लोगों में संक्रमण की पुष्टि हुई। इनमें 447 ट्रैवलर हैं।

जम्मू, राज्य ब्यूरो। जम्मू कश्मीर में कोरोना संक्रमण के मामले अब रिकार्ड संख्या में आ रहे हैं। ट्रैवलर्स ने प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग की चिंता बढ़ाई हुई है। कुल संक्रमितों में हर दिन औसतन 20 से 30 फीसद ट्रैवलर ही संक्रमित आ रहे हैं। मंगलवार को कुल 1269 लोगों में संक्रमण की पुष्टि हुई। इनमें 447 ट्रैवलर हैं। श्रीनगर, जम्मू, ऊधमपुर और रियासी जिलों में सबसे अधिक ट्रैवलर संक्रमित आ रहे हैं।

नेशनल हेल्थ मिशन से मिले आंकड़ों के अनुसार, मंगलवार को आए 1269 संक्रमितों में 687 कश्मीर संभाग और 582 जम्मू संभाग के हैं। वहीं कुल 447 ट्रैवलर मेें से 117 कश्मीर और 330 जम्मू संभाग में हें। जम्मू संभाग में ऊधमपुर जिले में सबसे अधिक 255 ट्रैवलर संक्रमित आए हैं। इनमें 253 सुरक्षाबलों के जवान है। यह महाराष्ट्र और गुजरात से वापस आए हैं। वहीं दो अन्य ट्रैवलर हैं। इसी तरह रियासी जिले में 48 ट्रैवलर संक्रमित आए। यह सभी कटड़ा में जांच के दौरान संक्रमित मिले। इनमें से अधिकांश श्री माता वैष्णो देवी के दर्शनों के लिए आए हुए थे। 14 ट्रैवलर जम्मू जिले में संक्रमित आए। यह सभी रेलवे स्टेशन में जांच के दौरान संक्रमित मिले। वहीं कश्मीर संभाग में श्रीनगर जिले में सबसे अधिक 73 ट्रैवलर संक्रमित आए। यह एयरपोर्ट और बस मार्ग से आए हैं।

स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के अनुसार, पिछले एक महीने से लगातार ट्रैवलर संक्रमित आ रहे हैं। मंगलवार को अब तक सबसे अधिक संक्रमित आए हैं। ऐसे भी हर दिन औसतन 20 फीसद संक्रमितों में ट्रैलवर होते हैं। वहीं जम्मू जिले में चार संक्रमित सचिवालय कर्मचारी हें। वहीं अांकड़ों के अनुसार मंगलवार को सबसे अधिक 423 संक्रमित श्रीनगर जिले में आए। संभाग में दूसरे नंबर पर 91 मामलों के साथ बारामुला और 37 मामलों के साथ बडगाम जिला रहा। इसी तरह जम्मू संभाग में ऊधमपुर जिले में सबसे अधिक 265 मामले आए। यह इस साल पहला मौका है जब संभाग में सबसे अधिक संक्रमित इस जिले में आए। वहीं जम्मू जिले में 191 और रियासी जिले में 62 मामले आए। किश्तवाड़ जिले में लगातार चौथे दिन एक भी मामला नहीं आया।

वहीं मंगलवार को तीन और कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत हो गई। इनमें एक अनंतनाग, एक जम्मू और एक पुंछ जिले के मरीज की मौत हुई। इसे मिलाकर अब तक 2037 मरीजों की मौत हो चुकी है। श्रीनगर जिले में सबसे अधिक 480, बारामुला में 183, बडगाम में 123, पुलवामा में 92, कुपवाड़ा में 98, अनतंनाग में 99, बांडीपोरा में 63, गांदरबल में 49, कुलगाम में 56 और शोपियां में 40 मरीजों की मौत हुई। इसी तरह जम्मू संभाग में जम्मू जिले में सबसे अधिक 392, ऊधमपुर में 58, राजौरी में 56, डोडा में 64, कठुआ में 53, सांबा में 43, किश्तवाड़ में 22, पुंछ में 27, रामबन में 23 और रियासी में 16 मरीजों की मौत हुई। अच्छी बात यह है कि 493 और मरीजों के स्वस्थ होने के साथ ही अब तक 1,29,932 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं जबकि कुल संक्रमितों की संख्या 1,40,650 हो गई है। 

chat bot
आपका साथी