Coronavirus: जम्मू-कश्मीर में कोरोना संक्रमण के 1184 नए मामले दर्ज और 11 मौतें

जम्मू-कश्मीर में कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत का आंकड़ा भी अब लगातार कम होने लगा है। मंगलवार को 11 और कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत हो गई। इससे मरने वाले मरीजों की संख्या 4101 हो गई है।कुल सक्रिय मरीजों की संख्या कम होकर 21817 रह गई है।

By Vikas AbrolEdited By: Publish:Tue, 08 Jun 2021 08:44 PM (IST) Updated:Tue, 08 Jun 2021 08:44 PM (IST)
Coronavirus: जम्मू-कश्मीर में कोरोना संक्रमण के 1184 नए मामले दर्ज और 11 मौतें
कुल सक्रिय मरीजों की संख्या कम होकर 21,817 रह गई है।

जम्मू, राज्य ब्यूरो। जम्मू-कश्मीर में कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत का आंकड़ा भी अब लगातार कम होने लगा है। मंगलवार को 11 और कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत हो गई। इससे मरने वाले मरीजों की संख्या 4101 हो गई है।

कुल सक्रिय मरीजों की संख्या कम होकर 21,817 रह गई है

वहीं पिछले 24 घंटों में 1184 और लोगाें में संक्रमण की पुष्टि होने के बाद अब तक 3,02,651 लोग संक्रमित हो चुके हैं। अच्छी बात यह है कि स्वस्थ होने वाले मरीजों का आंकड़ा लगातार बढ़ रहा है। मंगलवार को 2880 ओर मरीजों के स्वस्थ होने के बाद अब तक 2,76,733 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। कुल सक्रिय मरीजों की संख्या कम होकर 21,817 रह गई है।इससे प्रशासन ने भी राहत की सांस ली है।

मंगलवार को कुल 11 मरीजों की मौत हुई

नेशनल हेल्थ मिशन के आंकड़ों के अनुसार, जम्मू-कश्मीर में मंगलवार को कुल 11 मरीजों की मौत हुई। इनमें तीन जीएमसी जम्मू, दो जीएमसी राजौरी, एक उाएमएचएस श्रीनगर, एक स्किम्स बेमिना, एक जेएलएनएम अस्पताल श्रीनगर ओर दो जीएमसी अनतंनाग शामिल हैं। मरने वालों में पांच जम्मू संभाग और छह कश्मीर संभाग के रहने वाले थे। जम्मू संभाग में दो जम्मू, दो राजौरी और एक सांबा जिले का रहने वाला था।

1184 मरीजों में से 421 जम्मू संभाग और 763 कश्मीर संभाग के हैं 

वहीं कश्मीर में दो श्रीनगर, एक बडगाम और तीन अनंतनाग जिले के रहने वाले थे। अभी तक जम्मू जिले में सबसे अधिक 1102 मरीजों की मौत हुई है।वहीं मंगलवार को आए 1184 मरीजों में से 421 जम्मू संभाग और 763 कश्मीर संभाग के हैं।

जम्मू संभाग में जम्मू जिले में 75, ऊधमपुर में 27, राजौरी में 40, कठुआ में 35, पुंछ में 64 और रियाी में 35 मामले शामिल हैं। कश्मीर में श्रीनगर जिले मे 245, बारामुला मे 109, बडगाम में 89, पुलवामा में 84 और अनतंनाग में 55 मरीज आए। 

chat bot
आपका साथी