जम्मू कश्मीर में 1141 और कोरोना संक्रमित, सात की मौत

राज्य ब्यूरो जम्मू जम्मू कश्मीर में कोरोना संक्रमितों की संख्या लगातार बढ़ रही है। रविवार

By JagranEdited By: Publish:Mon, 28 Sep 2020 07:17 AM (IST) Updated:Mon, 28 Sep 2020 07:17 AM (IST)
जम्मू कश्मीर में 1141 और कोरोना संक्रमित, सात की मौत
जम्मू कश्मीर में 1141 और कोरोना संक्रमित, सात की मौत

राज्य ब्यूरो, जम्मू : जम्मू कश्मीर में कोरोना संक्रमितों की संख्या लगातार बढ़ रही है। रविवार को 1141 नए मामले सामने आने के साथ ही अब तक 72,190 लोगों में संक्रमण की पुष्टि हो चुकी है। वहीं, सात और मरीजों की मौत होने से मरने वालों का आंकड़ा 1132 हो गया है। अच्छी बात यह है कि 1365 और मरीजों को अस्पतालों से छुट्टी मिलने के साथ ही अब तक 52,859 कोरोना संक्रमित ठीक हो चुके हैं।

नेशनल हेल्थ मिशन से मिले आंकड़ों के अनुसार रविवार को कुल 1141 संक्रमण के मामले आए। इनमें 452 कश्मीर और 689 जम्मू संभाग के हैं। जम्मू जिले में सबसे अधिक 324 मामले आए हैं। वहीं, जम्मू संभाग के राजौरी जिले में 49, कठुआ में 51, ऊधमपुर में 36, सांबा में 38, रामबन में 21, डोडा में 41, पुंछ में 46, रियासी में 39 और किश्तवाड़ में 44 मामले आए। कश्मीर संभाग में श्रीनगर में 181, बारामुला में 34, पुलवामा में 35, बड़गाम में 61, अनंतनाग में 30, बांडीपोरा में 33, कुपवाड़ा में 45, कुलगाम में 8, शोपियां में 13 और गांदरबल में 12 मामले आए।

वहीं, रविवार को जम्मू संभाग में तीन और कश्मीर संभाग में चार कोरोना मरीजों की मौत हुई। जम्मू संभाग में तीनों मौतें जम्मू जिले में हुई। वहीं, कश्मीर संभाग में श्रीनगर जिले में दो, बारामुला में एक और कुपवाड़ा में एक मरीज की मौत हुई। इसे मिलाकर अब तक श्रीनगर जिले में सबसे अधिक 287, बारामुला में 122, पुलवामा में 67, बड़गाम में 81, अनंतनाग में 62, बांडीपोरा में 36, कुपवाड़ा में 66, कुलगाम में 43, शोपियां में 31, गांदरबल में 28, जम्मू में 167, राजौरी में 30, कठुआ में 21, ऊधमपुर में 14, सांबा में 19, रामबन में आठ, डोडा में 26, पुंछ में 12, रियासी में पांच और किश्तवाड़ में सात मरीजों की मौत हुई है। नियम बदलने के बाद तेजी से हो रही मरीजों की छुट्टी

अब जम्मू कश्मीर में कोरोना संक्रमित मरीजों को छुट्टी होने के नियमों में बदलाव किया गया है। दस दिन के बाद अगर उनमें कोई लक्षण नहीं आता है तो उन्हें बिना टेस्ट के भी छुट्टी दी जा सकती है। इसके बाद तीन दिनों में ही चार हजार से अधिक मरीजों की अस्पतालों से छुट्टी हो गई है। रविवार को जहां 1365 मरीजों की छुट्टी हुई, वहीं बीते शनिवार को 1937 और शुक्रवार को 1478 मरीजों की छुट्टी हुई। इससे अब अस्पतालों में एक बार फिर से मरीजों में कमी होने की उम्मीद बंध गई है। लद्दाख में 68 और लोग संक्रमित

केंद्रशासित प्रदेश लद्दाख में भी कोरोना संक्रमण के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। रविवार को 68 और लोगों में संक्रमण की पुष्टि हुई। इसके साथ ही अब तक लद्दाख में 4093 लोग संक्रमित हो चुके हैं। वहीं, 57 लोगों की मौत हो चुकी है। यही नहीं 47 मरीजों को स्वस्थ होने के बाद रविवार को अस्पतालों से छुट्टी दी गई। अब लद्दाख में कुल 1018 सक्रिय केस रह गए हैं। इनमें 615 लेह जिले में और 403 कारगिल जिले में हैं। स्वास्थ्य विभाग लद्दाख के अनुसार अभी तक हुई मौतों में 24 लेह जिले में और 33 कारगिल जिले में हुई। अभी तक 3018 मरीजों को स्वस्थ होने के बाद छुट्टी दी जा चुकी है, जो कि कुल मामलों का 74 फीसद है।

chat bot
आपका साथी