CoronaVirus in J&K : जम्मू कश्मीर में कोरोना संक्रमण के 108 और नए मामले सामने आए

सोमवार को कोरोना संक्रमण के 108 नए मामले सामने आए। श्रीनगर जिला में 40 बारामुला से 11 बड़गाम से 4 पुलवामा से 9 कुपवाड़ा से 6 अनंतनाग से 2 बांडीपोरा से 6 गांदरबल से 7 कुलगाम से 1 जम्मू से 11 राजौरी से 2 मामले सामने आए।

By Lokesh Chandra MishraEdited By: Publish:Mon, 06 Dec 2021 08:34 PM (IST) Updated:Mon, 06 Dec 2021 08:34 PM (IST)
CoronaVirus in J&K : जम्मू कश्मीर में कोरोना संक्रमण के 108 और नए मामले सामने आए
अब तक जम्मू कश्मीर में 337915 लोग कोरोना संक्रमित हो चुके है।

जम्मू, राज्य ब्यूरो : कोरोना के नए वेरिएंट ओमिक्रोन के खतरे को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग व प्रशासन सतर्कता बरत रहे हैं। विशेषकर विदेश की यात्रा से लौटे लोगों पर नजर रखी जा रही है। इसके लिए सख्ती करने के आदेश पहले ही जारी किए गए है। सोमवार को कोरोना संक्रमण के 108 नए मामले सामने आए। डिवीजनल कमिश्नर जम्मू ने दस जिलों के लिए पहले ही हेल्प लाइन जारी किया है। निगेटिव रिपोर्ट आने पर विदेश से लौटे लोगों को दो सप्ताह तक सतर्कता बरतने के लिए कहा गया है।

विदेशी यात्रा का इतिहास छिपाने पर कड़ी कानूनी कार्रवाई की चेतावनी पहले ही दी जा चुकी है। श्री माता वैष्णो देवी की यात्रा के लिए आने वाले श्रद्धालुओं की चेकिंग की जा रही है। सरकार ने कोरोना की रोकथाम के लिए जारी दिशा-निर्देशों में कोई बदलाव नहीं किया है। वहीं केंद्र शासित प्रदेश जम्मू कश्मीर में सोमवार को कोरोना संक्रमण के 108 नए मामले सामने आए। श्रीनगर जिला में 40, बारामुला से 11, बड़गाम से 4, पुलवामा से 9, कुपवाड़ा से 6, अनंतनाग से 2, बांडीपोरा से 6, गांदरबल से 7, कुलगाम से 1, जम्मू से 11, राजौरी से 2, डोडा से 7, कठुआ से 1, पुंछ से 1 मामले सामने आए।

अब तक जम्मू कश्मीर में 337915 लोग कोरोना संक्रमित हो चुके है। सक्रिय मामलों की संख्या 1661 है, सोमवार को 151 लोग स्वस्थ हुए। अब तक 331771 लाेग स्वस्थ हो चुके हैं। अब तक 4483 लोगों की मौत हो चुकी है। सोमवार को दो लोगों की मौत हुई। प्रशासन की ओर से लगातार आह्वान किया जा रहा है कि जिन्होंने अभी तक कोरोना टीके के दोनों डोज नहीं लगाया है, वे जल्दी लगवा लें। ओमिक्रोन के खतरे से बचाव के लिए दोनों टीके बहुत जरूरी हैं। इन टीकों के प्रभाव से ही कोरोना का नया वेरिएंट ज्यादा घातक साबित नहीं हो रहा है, लेकिन यह संक्रमण तेजी से फैला रहा है।

chat bot
आपका साथी